इसमें NTSC और MEMC मोशन कम्प्रेशन दिया गया है जिससे की बेहतरीन इमेज मिलती है. शाओमी Mi टीवी 3 की बॉडी 11.6mm स्लिम है. यह डिवाइस एल्यूमिनियम फ्रेम और मैटल बैकप्लेट से बना है.
चीन की कंपनी शाओमी ने अपना नया टीवी लॉन्च किया है. इसका नाम Mi टीवी 3 है और इसका स्क्रीन साइज़ 60 इंच है. इस टीवी में एलजी ट्रू 4के डिसप्ले दी गई है.
यह कंपनी का Mi टीवी सीरीज में तीसरा संस्करण है. शाओमी Mi टीवी 3 की कीमत लगभग Rs. 51,0000 के आस-पास है.
अगर इस नए टीवी के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें NTSC और MEMC मोशन कम्प्रेशन दिया गया है जिससे की बेहतरीन इमेज मिलती है. शाओमी Mi टीवी 3 की बॉडी 11.6mm स्लिम है. यह डिवाइस एल्यूमिनियम फ्रेम और मैटल बैकप्लेट से बना है. इसके साथ ही इसमें एमस्टार 6A928 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए इसमें ब्लूटूथ और वाईफाई की सुविधा उपलब्ध है.
इसके अलावा कंपनी ने Mi टीवी मेन टीवी बोर्ड भी पेश किया है जिसे टीवी व प्रोजेक्टर में आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है. यह बोर्ड स्पीकर्स के साथ मौजूद है. इसकी कीमत लगभग Rs. 10,185 है.
इसके अलावा शाओमी ने एक्सेसरीज के तौर पर मी सबवूफर्स और वोइस कंट्रोल रिमोट भी पेश किया है. जिसकी कीमत लगभग Rs. 6,108 और Rs. 1,000 है.
आपको बता दें कि, शाओमी को भारत में अभी तक एक स्मार्टफ़ोन निर्माता की तरह ही जाना जाता है.