Xiaomi Mi LED TV 4A PRO के साथ एक नया प्रोडक्ट भारत में लॉन्च

Updated on 28-Feb-2019
HIGHLIGHTS

Xiaomi Mi LED TV 4A PRO को Rs 12,999 की कीमत में पेश किया गया है और Mi Sports Bluetooth Earphones Basic की कीमत Rs 1,499 रखी गई है।

ख़ास बातें

  • Xiaomi Mi LED TV 4A PRO को Rs 12,999 में किया लॉन्च
  • Mi Sports Bluetooth Earphones Basic की कीमत है Rs 1,499

आज Xiaomi ने भारत में अपने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं जिसमें दो नए स्मार्टफोंस Redmi Note 7 और Note 7 Pro शामिल है और इनकी शुरुआती कीमत क्रमश: Rs 9,999 और Rs 13,999 रखी गई है। इसके अलवा शाओमी ने आज Mi Sports Bluetooth Earphones Basic और 32-inch Mi LED TV 4A PRO को भी लॉन्च किया है और इनकी कीमत क्रमश: Rs 1,499 और Rs 12,999 रखी गई है। इन इयरफोंस को आज ही से मी.कॉम पर प्री-ऑर्डर किया जा सकता है जबकि TV को 7 मार्च को मी.कॉम, मी होम और फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा।

https://twitter.com/RedmiIndia/status/1101031726573383681?ref_src=twsrc%5Etfw

Mi Sports Earphones Basic स्प्लैशप्रुफ वायरलेस इयरफोंस हैं। इन्हें वॉटर स्प्लेशेस और स्वेट से बचने के लिए IPX4 सर्टिफिकेशन दिया गया है। शाओमी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह इयरफोंस 9 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं। कम्पनी ने यह भी बताया है कि इयरफोंस में बेस रिस्पोंस को भी बढ़ाया गया है और यह इन-लाइन माइक्रोफोन के साथ आता है जिसमें ऑडियो प्लेबैक कण्ट्रोल करने के लिए बटन दिए गए हैं। इसके अलवा इन इयरफोंस में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी शामिल किया गया है और Mi Sports Earphones Basic की कीमत Rs 1,499 रखी गई है।

बात करें Mi LED TV 4A PRO की तो इसमें 32 इंच की LED HD Ready रेज़ोल्यूशन (1280 x 720 pixels) वाली डिस्प्ले दी गई है। टीवी में 20W स्पीकर्स दिए गए हैं जो DTS HD ऑडियो के सपोर्ट के साथ आते हैं और टीवी Mi के PatchWall OS पर काम करता है। कहा जा रहा है कि यह टीवी 7,00,000 घंटे से ज़्यादा कॉन्टेंट के एक्सेस के साथ आता है। टेलीविज़न में गूगल प्ले, इनबिल्ट क्रोमकास्ट सपोर्ट, यूट्यूब और गूगल असिस्टेंट को भी शामिल किया गया है। Mi LED TV 4A PRO की कीमत Rs 12,999 रखी गई है।

और पढ़ें

Redmi Note 7 और Note 7 Pro भारत में हुए लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs 9,999

 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :