पिछले महीने शाओमी ने भारत में कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए थे जिनमें तीन नए स्मार्ट टीवी भी शामिल थे। Mi LED TV 4 Pro इन सब प्रोडक्ट्स में सबसे महंगा और बड़ा प्रोडक्ट था जो कि आज सेल के लिए आ रहा है। अगर आप एक नया TV खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आज दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली इस सेल में हिस्सा ज़रूर ले सकते हैं। हालांकि यह एक फ़्लैश सेल होगी इसलिए सेल से कुछ समय पहले आपको एक अच्छे इन्टरनेट कनेक्शन के साथ ऑनलाइन रहने की आवश्यकता होगी।
आज मी.कॉम पर Xiaomi Mi LED TV 4 Pro की फ़्लैश सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी जिसकी कीमत Rs 49,999 होगी। टीवी को इस समय खरीदने पर कोई ऑफर तो नहीं मिल रहा है लेकिन शाओमी फ्री इंस्टालेशन की सुविधा मुहैया करवा रहा है।
कम्पनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला (4.9mm) स्मार्ट टीवी है। Xiaomi Mi LED TV 4 Pro में 55 इंच की फ्रेमलेस डिस्प्ले दी गई है। इस HDR पैनल का रेज़ोल्यूशन 3840×2160 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है तथा इसका रिसपोंस टाइम 8ms है और इसका वाइड एंगल 178 डिग्री है। टीवी में 2x20W के स्टीरियो स्पीकर्स दी गए हैं और डॉल्बी ऑडियो और DTS-HD का सपोर्ट भी शामिल किया गया है। यह स्मार्ट टीवी क्वैड-कोर कोर्टेक्स-A53 CPU द्वारा संचालित है इसके अलावा इसमें 2GB रैम और 8GB का eMMC इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। शाओमी का यह टीवी पैचवॉल UI पर चलता है जो एंड्राइड पर आधारित है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो Xiaomi Mi LED TV 4 Pro Wi-Fi, ब्लूटूथ, HDMI और USB ऑफर करता है। यह यूनिवर्स रिमोट कंट्रोलर के साथ आता है जिसके ज़रिए सिर्फ टीवी को ही नहीं बल्कि सेट-टॉप बोक्सेज़ को भी कण्ट्रोल किया जा सकता है।