शाओमी अपना एक नया टीवी 7 मार्च को पेश कर सकती है. दरअसल कंपनी ने इसके लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक काउंटडाउन भी शुरू किया है, जो 7 मार्च को दोपहर 3 बजे ख़त्म होगा. कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, इस दिन कंपनी भारत में Mi TV का एक नया वेरियंट पेश कर सकती है.
हाल ही में सामने आये कुछ लीक्स के अनुसार, कंपनी इस दिन भारत में Mi TV 4C को पेश करेगी और इसकी कीमत Rs.27,999 होगी. Mi TV 4C को चीन में अक्टूबर 2017 में लॉन्च किया गया था.
उम्मीद है कि, Mi TV 4C पैचवाल ओएस पर काम करेगा, जो कि Mi TV 4 में भी मौजूद है. यह एक 43-इंच का टीवी होगा जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल होगा. इसके साथ ही कुछ और जानकारी भी मिली है जिसमें कहा गया है कि, कंपनी 4C का 55-इंच का वेरियंट भी पेश करेगी.
Mi TV 4C में 1GB की रैम और 8GB की बिल्ट-इन स्टोरेज मौजूद होगी. यह क्वाड-कोर अम्लोजिक T962 प्रोसेसर से लैस होगा. इसमें ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी भी मौजूद होगी.