कंपनी ने Xiaomi Mi LED Smart TV 4A के दो वेरियंट पेश किये हैं, एक में 32-इंच की डिस्प्ले और दूसरे में 43-इंच की डिस्प्ले मौजूद है.
शाओमी अब टीवी मार्किट में वही काम करने के बारे में सोच रहा है जो उसने स्मार्टफ़ोन बाज़ार में किया है. दरअसल 14 फरवरी को शाओमी ने भारत में अपने एक 55-इंच का एक टीवी पेश किया था. Mi LED Smart TV 4 की कीमत Rs. 39,999 है. अब कल कंपनी ने भारत में एक नया बेहद ही सस्ता टीवी पेश किया है. इसकी कीमत Rs. 13,999 से शुरू है. कंपनी ने इसे दो वेरियंट में पेश किया है, 32-इंच और 43-इंच. इसके 32-इंच वेरियंट की कीमत Rs. 13,999 है और इसके 43-इंच की कीमत Rs. 22,999 है. अगर आप भी इनमें से कोई टीवी खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि यह टीवी 13 मार्च को दोपहर 12 बजे Mi.com पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.
वैसे बता दें कि, यह कीमतें फ़िलहाल लॉन्च समय के लिए ही हैं. लगता है जैसा कंपनी ने Redmi 5A के साथ किया था, वैसे ही कुछ कंपनी अपने Mi LED Smart TV 4A के साथ भी कर रही है. शुरूआती यूनिट्स को Rs. 13,999 और Rs. 22,999 की कीमत में बेचा जायेगा और बाद में इनकी कीमत क्रमश: Rs. 14,999 और Rs. 22,999 कर दी जाएँगी.
अगर बात करें 32-इंक वेरियंट की तो इसमें अल्ट्रा-ब्राइट LED डिस्प्ले मौजूद है. इसमें 20W स्टीरियो स्पीकर्स भी मौजूद हैं.यह टीवी पैचवाल ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
इसमें 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ ही 1GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. इस LED का रेजोल्यूशन 1366×768 है.
43-इंच वेरियंट में भी ये सब फीचर्स मिलते हैं. हालाँकि इस LED का रेजोल्यूशन 1920×1080 है.
अगर शाओमी टीवी बाज़ार में भी स्मार्टफ़ोन बाज़ार की तरह सफल हो पाती है तो यह कंपनी के लिए एक बड़ी सफलता होगी.