शाओमी का Rs. 13,999 की कीमत वाला स्मार्ट टीवी कल हो सकता है आपका

Updated on 12-Mar-2018
HIGHLIGHTS

43-इंच वाले वेरियंट भी इस सेल में Rs. 22,999 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है.

शाओमी ने अभी हाल ही में भारतीय बाज़ार में अपना Mi LED Smart TV 4 लॉन्च किया है. कंपनी ने इसके दो वेरियंट पेश किये हैं. इसके सबसे सस्ते वेरियंट की कीमत Rs. 13,999 से शुरू होती है. अगर आप भी इस टीवी को खरीदना चाहते हैं तो कल दोपहर 12 बजे यह टीवी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसके साथ ही 43-इंच वाले वेरियंट भी इस सेल में Rs. 22,999  की कीमत में ख़रीदा जा सकता है.

फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टफोंस मिल रहे हैं डिस्काउंट में

वैसे बता दें कि, यह कीमतें फ़िलहाल लॉन्च समय के लिए ही हैं. शुरूआती यूनिट्स को Rs. 13,999 और Rs. 22,999 की कीमत में बेचा जायेगा और बाद में इनकी कीमत क्रमश: Rs. 14,999 और Rs. 22,999 कर दी जाएँगी.

अगर बात करें 32-इंक वेरियंट की तो इसमें अल्ट्रा-ब्राइट LED डिस्प्ले मौजूद है. इसमें 20W स्टीरियो स्पीकर्स भी मौजूद हैं.यह टीवी पैचवाल ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. 

इसमें 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ ही 1GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. इस LED का रेजोल्यूशन 1366×768 है.

43-इंच वेरियंट में भी ये सब फीचर्स मिलते हैं. हालाँकि इस LED का रेजोल्यूशन 1920×1080 है.

अगर शाओमी टीवी बाज़ार में भी स्मार्टफ़ोन बाज़ार की तरह सफल हो पाती है तो यह कंपनी के लिए एक बड़ी सफलता होगी.

फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टफोंस मिल रहे हैं डिस्काउंट में

Connect On :