Xiaomi Mi LED Smart TV 4 27 फ़रवरी को फिर होगा सेल के लिए उपलब्ध

Xiaomi Mi LED Smart TV 4 27 फ़रवरी को फिर होगा सेल के लिए उपलब्ध
HIGHLIGHTS

2 फ़रवरी को इसकी पहली सेल का आयोजन किया गया था. जहाँ सिर्फ 10 सेकंड में ही यह आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया.

Xiaomi Mi LED Smart TV को अभी हाल ही में भारतीय बाज़ार में पेश किया गया है. 22 फ़रवरी को इसकी पहली सेल का आयोजन किया गया था. जहाँ सिर्फ 10 सेकंड में ही यह आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया. हालाँकि इसकी कितनी यूनिट्स सेल हुई हैं इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.

अगर आप भी इस टीवी को खरीदना चाहते हैं और इसे पहले सेल में खरीद नहीं पायें है तो आपको बता दें कि, 27 फरवरी को यह एक बार फिर सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसकी सेल फ्लिपकार्ट पर 27 फरवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होगी.

फ्लिपकार्ट कूलिंग डेज़ सेल में मिल रहे हैं इन प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स

Mi LED Smart TV 4 के फीचर्स पर नज़र डालें तो, 55 इंच का ये टीवी 4K HDR डिस्प्ले से लैस है. यूजर्स को एक Mi IR केबल भी इसके साथ फ्री मिलेगा. इसके अलावा फ्री ऑनसाइट इस्टॉलेशन के साथ हंगामा प्ले और सोनी लिव का 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

Mi LED स्मार्ट TV 4 एंड्रॉयड पर आधारित शाओमी के पैचवॉल ओएस पर चलता है लेकिन ये गूगल प्ले स्टोर को सपोर्ट नहीं करता है. Mi LED स्मार्ट TV 4 पर 15 भारतीय भाषाओं में कंटेन्ट उपलब्ध होंगे. Mi LED स्मार्ट TV 4 केवल फ्लिपकार्ट, Mi.कॉम, Mi होम्स पर उपलब्ध होगा और फर्स्ट सेल 22 फरवरी को होगा.

55 इंच का ये Mi LED स्मार्ट TV 4 4.9mm पतला और लाइट डिजाइन से लैस है, ये 4K और HDR को सपोर्ट करता है, ये टीवी शाओमी के पैचवॉल ओएस पर चलता है. इसमें 2GB रैम और 8GB स्टोरेज है.

कनेक्टिविटी के मामले में ये टीवी डुअल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.0 का इस्तेमाल करता है. ये 3 HDMI पोर्ट्स, 1 ARC, 1 USB 3.0 पोर्ट और 1 USB 2.0 पोर्ट ऑफर करता है. प्रॉसेसिंग यूनिट के लिये Mi TV 4 माली T830 ग्राफिक्स के साथ एमलॉजिक 64 बिट क्वॉड कोर CPU का इस्तेमाल करता है. साउंड डिपार्टमेंट में Mi TV 4 Dolby+DTS सिनेमा ऑडियो क्वालिटी ऑफर करता है.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo