Xiaomi ने भारत में तीन नए मी टीवी किये लॉन्च, क्रोम कास्ट पहले से ही मौजूद

Xiaomi ने भारत में तीन नए मी टीवी किये लॉन्च, क्रोम कास्ट पहले से ही मौजूद
HIGHLIGHTS

बेंगलुरु में हुए एक इवेंट के दौरान Xiaomi ने भारत में अपने Xiaomi Mi LED TV 4 Pro (55-इंच), MI LED TV 4A Pro (49-इंच) और Mi LED TV 4C Pro (32-इंच) को लॉन्च कर दिया है। यह नए टीवी Xiaomi की ओर से पहले से ही लॉन्च किये गए अन्य मी टीवी की पीढ़ी के ही नए टीवी हैं।

बेंगलुरु में हुए एक इवेंट के दौरान Xiaomi ने भारत में अपने Xiaomi Mi LED TV 4 Pro (55-इंच), MI LED TV 4A Pro (49-इंच) और Mi LED TV 4C Pro (32-इंच) को लॉन्च कर दिया है। यह नए टीवी Xiaomi की ओर से पहले से ही लॉन्च किये गए अन्य मी टीवी की पीढ़ी के ही नए टीवी हैं। इसके पहले भारत में Xiaomi की ओर से Xiaomi Mi LED TV 4, Mi TV 4A (43-इंच) और Mi TV 4A (32-इंच) टीवी लॉन्च कर चुका है। इन नए तीनों टीवी में हार्डवेयर की अगर बात करें तो यह पिछले टीवीओं के समान ही है। हालाँकि Xiaomi की ओर से सॉफ्टवेयर आदि में कुछ बड़े बदलाव किये गए हैं। सबसे पहले इन टीवी में आपको पैचवॉल मिलने वाला है, इसके अलावा यह एंड्राइड TV (एंड्राइड 8.1 Oreo) पर काम करते हैं, इसके अलावा इनमें आपको क्रोमकास्ट का सपोर्ट भी मिल रहा है। इसके अलावा आपको बता दें कि Xiaomi ने वादा किया है कि आने वाले समय में सभी नए और पुराने टीवी में आपको अमेज़न प्राइम विडियो का सपोर्ट मिलेगा।

Xiaomi के नए टीवी और उनके स्पेसिफिकेशन्स 

जैसा कि हमने आपसे ऊपर भी कहा है कि कंपनी की ओर से इन टीवी को समान हार्डवेयर के लॉन्च किया गया है, हालाँकि सॉफ्टवेयर आदि में कुछ बदलाव आपको देखने को मिल सकते हैं। अगर हम Xiaomi Mi LED TV 4 Pro (55) की बात करें तो यह 4K HDR फ्रेमलेस डिस्प्ले से लैस हैं, इसके अलावा यह 4.9mm थिक है। अगर हम कनेक्टिविटी की बात करें तो तीनों ही टीवी में आपको 3 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट्स मिल रहे हैं। 

इसके अलावा अगर Xiaomi Mi TV 4 Pro की बात करें तो इसे 7th Gen Amlogic 64-bit क्वाड-कोर प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा इसमें 45- GPU भी शामिल है। अब अगर Xiaomi Mi LED TV 4A Pro (49) की बात करें तो इसमें आपको एक 49-इंच की FHD+ HDR डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा इसमें आपको 20W के स्पीकर्स ही रहे हैं जो आपको HD साउंड देते हैं। और अब अगर Mi LED TV 4C Pro (32) की चर्चा करें तो इसमें आपको एक HD Ready डिस्प्ले मिल रही है, साथ ही इसमें भी आपको 20W के स्पीकर्स मिल रहे हैं, जो आपको DTS HD साउंड सपोर्ट में मदद करते हैं। 

Xiaomi के तीनों नए टीवी उनकी कीमत और उपलब्धता 

अगर हम Xiaomi Mi LED TV 4 Pro (55) की चर्चा करें यह आपको Rs 49,999 की कीमत में मिलने वाला है, इसके अलावा आपको बता दें कि इसकी सेल मी.कॉम और फ्लिप्कार्ट पर 10 अक्टूबर से खरीद सकते हैं। अब अगर Mi LED TV 4A Pro (49) की बात करें और इसके साथ ही Mi LED TV 4C Pro (32) की क्रमश: कीमत Rs 29,999 और Rs 14,999 में मिल जायेंगे। इन दोनों ही टीवी को आप अमेज़न इंडिया और मी.कॉम के माध्यम से 9 अक्टूबर 2018 से खरीद सकते हैं। हालाँकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि जल्द ही यह टीवी ऑफलाइन मोड से भी सेल के लिए उपलब्ध हो जाने वाले हैं। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo