शाओमी ने भारत में Rs. 13,999 में लॉन्च किया स्मार्ट टीवी

शाओमी ने भारत में Rs. 13,999 में लॉन्च किया स्मार्ट टीवी
HIGHLIGHTS

शाओमी ने आज Mi LED Smart TV 4A के दो वेरियंट भारत में लॉन्च किये गया हैं.

Xiaomi Mi LED Smart TV 4A को कंपनी ने आज भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे दो वेरियंट में पेश किया है, 32-इंच और 43-इंच. इसके 32-इंच वेरियंट की कीमत Rs. 13,999 है और इसके 43-इंच की कीमत Rs. 22,999 है. यह कीमतें फ़िलहाल लॉन्च समय के लिए ही हैं. लगता है जैसा कंपनी ने Redmi 5A के साथ किया था, वैसे ही कुछ कंपनी अपने Mi LED Smart TV 4A के साथ भी कर रही है. शुरूआती यूनिट्स को Rs. 13,999 और Rs. 22,999 की कीमत में बेचा जायेगा और बाद में इनकी कीमत क्रमश: Rs. 14,999 और Rs. 22,999 कर दी जाएँगी.

अमेज़न के एप्पल फेस्टिवल में मिल रही हैं ये खास डील्स

अगर बात करें 32-इंक वेरियंट की तो इसमें अल्ट्रा-ब्राइट LED डिस्प्ले मौजूद है. इसमें 20W स्टीरियो स्पीकर्स भी मौजूद हैं.यह टीवी पैचवाल ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. 

इसमें 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ ही 1GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. इस LED का रेजोल्यूशन 1366×768 है.

43-इंच वेरियंट में भी ये सब फीचर्स मिलते हैं. हालाँकि इस LED का रेजोल्यूशन 1920×1080 है.

अमेज़न के एप्पल फेस्टिवल में मिल रही हैं ये खास डील्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo