चर्चित UI Patchwall, जिसका इस्तेमाल स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपने TV के लिए करता है, इसका अपडेट आ चुका है और इसे सेकंड वर्ज़न का अपग्रेड मिल चुका है। इस UI में आपको कई सारे बदलाव मिलेंगे जिनमें डिज़ाइन भी शामिल है। डिज़ाइन के साथ ही यह नया अपडेट वर्ज़न onboard EpicOn integration और समाचार का ईज़ी एक्सेस लेकर आता है। Mi TV India अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर Smart TVs के लिए Patchwall 2.0 UI की घोषणा की है। ध्यान देने वाली बात यह है कि Xiaomi TVs vanilla Android TV software पर रन न करके अपने ही UI 'PatchwallMi' पर TVs के लिए रन करता है।
https://twitter.com/MiTVIndia/status/1120598675825119232?ref_src=twsrc%5Etfw
Xiaomi India Television Product Lead Sudeep Sahu ने भी इस अपडेट को लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिससे Patchwall UI 2.0 के बारे में काफी जानकारी मिलती है। कंपनी एग्जीक्यूटिव ने यह बात बतायी की Patchwall 2.0 UI अपडेट नई Light theme के साथ आएगा। इसके साथ ही UI में carousel posters होंगे जो यूज़र्स को लेटेस्ट और पॉपुलर मूवी, TV shows और genres उपलब्ध कराएंगे।
Sudeep Sahu ने यह भी बताया कि फ्रंट और पोस्टर डिज़ाइन्स को भी Patchwall UI के इस अपडेटेड वर्ज़न में सुधारा गया है। कंपनी ने यह भी कहा है कि अपडेट drop shadows और subtle design elements के साथ आता है जो फ्रेश और बेहतर लुक देता है।
इसके साथ ही Mi TV का आधिकारिक Twitter पेज इस बात का खुलासा करता है कि नया UI EpicOn integration के साथ आता है जिससे केवल एक क्लिक से ही यूज़र्स को एक्सेस मिलेगा। वहीँ Mi TV यूज़र्स को इस अपडेट के बाद अब जल्द ही न्यूज़ का ईज़ी एक्सेस मिलेगा। Xiaomi ने यह भी बताया है कि यह अपडेट भारत के अबतक के सभी Mi TV models के लिए आएगा लेकिन non-Android TV वैरिएंट्स को Light Theme फीचर नहीं मिल सकेगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!