US की दिग्गज कंपनी वेस्टिंगहाउस ने भारत में किया प्रवेश, लॉन्च किए 5 ‘मेड इन इंडिया’ टीवी; कीमत Rs 7,999 से शुरू

Updated on 29-Sep-2021
HIGHLIGHTS

4 स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी में उपलब्ध होंगे 5 वेरिएंट- 32 इंच, 40 इंच, 43 इंच, 55 इंच और 24 इंच नॉन-स्मार्ट टीवी

एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10% तत्काल छूट, सभी मॉडलों पर नो कॉस्ट ईएमआई

प्राइम मेंबर्स को एक दिन पहले यानी 2 अक्टूबर को मिलेगा एक्सेस

अमेरिका के उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स के दिग्गज वेस्टिंगहाउस ने भारत में प्रवेश किया है और पांच 'मेड-इन-इंडिया' टीवी मॉडल लॉन्च किए हैं। ब्रांड ने भारतीय निर्माता सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (एसपीपीएल) के साथ एक विशेष लाइसेंसिंग एग्रीमेंट किया है। लाइसेंसिंग कॉन्ट्रैक्ट के तहत, वेस्टिंगहाउस की मैन्युफैक्चरिंग, ब्रांडिंग, डिजाइनिंग, पैकेजिंग और रिटेलिंग सप्लाई चेन एसपीपीएल द्वारा संभाली जाएगी, जो पिछले 30 वर्षों से घरेलू ब्रांड का निर्माता रहा है। बता दें कि ये सभी प्रोडक्ट, भारत के सबसे बड़े ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस अमेजॉन पर ग्राहकों के लिए ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सीज़न से पहले उपलब्ध होंगे। यह भी पढ़ें: Reliance Jio को भारत में राज करते हुए 5 साल, कैसे इन सालों में बदला भारत का बाज़ार, जियो के 4 अहम काम

नई लॉन्च की गई 'डब्ल्यू-सीरीज़' की कीमत 7,999 रुपये से शुरू होती है। सीरीज में 24 इंच का नॉन-स्मार्ट एलईडी टीवी और 4 स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी मॉडल – 32 इंच का एचडी रेडी, 40 इंच का एफएचडी, 43 इंच का एफएचडी, 55 इंच का यूएचडी शामिल हैं।

24 इंच के नॉन-स्मार्ट एलईडी टीवी की कीमत 7999 रुपये है, जिसमें 20W स्पीकर आउटपुट, 2 स्पीकर, ऑडियो इक्वलाइज़र और ऑटोमेटिक वॉल्यूम लेवल ऑडियो सुविधाएं हैं। इसमें 1366 x 768 का एचडी रेडी डिस्प्ले भी है। यह भी पढ़ें: Airtel का सबसे ज़्यादा बिकने वाला प्लान, हर रोज़ 2GB डाटा, अमेज़न प्राइम सब्स्क्रिप्शन और बहुत कुछ करता है ऑफर

32 इंच के एचडी रेडी और 40 इंच के एफएचडी स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी की कीमत क्रमश: 12,999 रुपये और 18,499 रुपये है। दोनों डिवाइस एंड्रॉयड 9 पर आधारित है। जिसमें अल्ट्रा-थिन बेज़ल और 24W स्पीकर आउटपुट है। एचडीआर, सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी, 400 निट्स ब्राइटनेस, 2 स्पीकर्स, 1 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के साथ आता है। 

43-इंच एफएचडी टीवी में 30W स्पीकर आउटपुट के साथ आया है। जिसमें अल्ट्रा-थिन बेजल है और इसकी कीमत 20,999 रुपये है। मॉडल एंड्रॉयड 9 पर आधारित इस टीवी में हाई डायनेमिक रेंज, 500 निट्स ब्राइटनेस, सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी, 1 जीबी रैम और 8 जीबी रैम है। यह भी पढ़ें: Aadhaar से जुड़ी इस सेवा को पाने के लिए देने होंगे केवल 3 रूपये, जानें क्यों लिया UIDAI ने ये फैसला

32,999 की कीमत वाले एक बहुत अच्छी तरह से डिज़ाइन किए गए यूएचडी 55-इंच मॉडल में अल्ट्रा-थिन बेज़ल है और यह एंड्रॉयड 9 पर आधारित है। डिवाइस में 40W स्पीकर आउटपुट, एचडीआर10, 2जीबी रैम, सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी, 500 निट्स ब्राइटनेस, 8जीबी रैम और 2 स्पीकर हैं।

Size

Model

Festive Price

24

WH24PL01

7,999

32

WH32SP12 

12,999

40

WH40SP50

18,499

43

WH43SP77

20,999

55

WH55UD45 

32,999

दिलचस्प बात यह है कि सभी स्मार्ट टीवी मॉडल में 5.0 ब्लूटूथ, 2 यूएसबी पोर्ट, 3 एचडीएमआई पोर्ट, एआरएम कॉर्टेक्स ए53 प्रोसेसर है। इसमें इन-बिल्ट क्रोमकास्ट और एयरप्ले है, जिसकी वजह से इसमें 1000+ ऐप्स,  6000 से अधिक प्लस ऐप और प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, ज़ी5, सोनी लिव, गूगल प्ले स्टोर जैसे 500,000 प्लस टीवी शो  चल सकते हैं। यह भी पढ़ें: WhatsApp पर डिलीट हो गए हैं मैसेज तो ऐसे पढ़ें, बस करना होगा ये आसान काम

देश भर में लाखों ग्राहक अमेजॉन के माध्यम से किफायती, सुरक्षित और स्वच्छ तरीके से नवीनतम 'मेड इन इंडिया' टीवी मॉडल खरीद सकते हैं। चूंकि यह प्रोडक्ट अमेजॉन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल पर उपलब्ध हैं, इसलिए ग्राहक छूट की पेशकश की भी उम्मीद कर सकते हैं। एचडीएफसी बैंक के धारक सेल के दौरान उपलब्ध सभी प्रोडक्ट पर 10 फीसदी का लाभ उठा सकते हैं। इच्छुक ग्राहक एचडीएफसी बैंक डेबिट के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर तत्काल छूट प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही ईएमआई ट्रांजैक्शन पर भी इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यह भी पढ़ें: Rs 100 से कम के रिचार्ज में Jio दे रहा है हर रोज़ 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और ढेरों लाभ

इस लॉन्च के बारे में भारत में वेस्टिंगहाउस का एक विशेष ब्रांड लाइसेंस, सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (एसपीपीएल) के वाइस प्रेसिडेंट पल्लवी सिंह कहते हैं कि हम वेस्टिंगहाउस जैसे भरोसेमंद ब्रांड को ऑनबोर्ड करने के लिए बहुत उत्साहित हैं, जो एक प्रसिद्ध ब्रांड है। अन्य बड़े ब्रांडों के साथ हमारे एसोसिएशन की तरह, हम 'आत्मनिर्भर भारत' या आत्मनिर्भर भारत की गति में योगदान देना जारी रखेंगे। अमेजॉन के साथ हमारा मौजूदा सहयोग इन टेलीविज़न मॉडलों को महामारी की स्थिति के बीच लाखों उपभोक्ताओं तक सुरक्षित और स्वच्छ तरीके से पहुंचाने में प्रमुख भूमिका निभाएगा। अमेजॉन पर इस लॉन्च के साथ, हम अगले साल के अंत तक किफायती टीवी कैटेगरी के 3-5 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं।” यह भी पढ़ें: Blaupunkt फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल में देगा दमदार डिस्काउंट, लॉन्च किया 65 इंच TV मॉडल

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :