फ्रेंच कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड थॉमसन ने भारत में फेस्टिवल सीज़न की शुरूआत साल की अपनी सबसे बड़ी घोषणा के साथ कर दी है। कंपनी ने आज 8 सितंबर को गूगल टीवी के साथ क्यूएलईडी सीरीज़ को पेश करते हुए 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच वाले तीन नए मॉडल पेश किए हैं। ब्रांड क्यूएलईडी टीवी को 4के टीवी के प्राइस पर लेकर आया है तथा 55‘‘ मॉडल 33,999 रुपये, 55‘‘ मॉडल 40,999 रुपये और 65‘‘ मॉडल 59,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए हैं। थॉमसन टीवी फ्लिपकार्ट की वार्षिक बिग बिलियन डेज़ सेल में ‘बिग बिलियन डेज़ स्पेशल’ तौर पर उपलब्ध होंगे।
यह भी पढ़ें: 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' के शोरनर ने बाताया वो क्यों हुए सीरीज से बाहर
मेक इन इंडिया विज़न को आगे बढ़ाते हुए थॉमसन ब्रांड की लाइसेंसधारी कंपनी एसपीपीएल, गूगल लाइसेंस प्राप्त क्यूएलईडी टीवी बनाने वाली भारत का पहली निर्माता कंपनी बन गई है। ये टेलीविज़न टीवी देखने के अनुभव को कई गुना अधिक बढ़ा देंगे तथा इंडियन उपभोक्ताओं के लिए बेहद शानदार साबित होंगे। थॉमसन क्यूएलईडी सीरीज़ की विशेषताएं निम्नलिखित हैं:-
यह भी पढ़ें: मुश्किल उबर राइड के दौरान लोगों की मदद करेगा लाइव सुरक्षा एजेंट
ये नए क्यूएलईडी टीवी पूरी तरह से फ्रेमलेस हैं तथा डॉल्बी विज़न एचडीआर 10+, डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी डिजिटल प्लस, डीटीएस ट्रूसराउंड, बेज़ल-लेस डिजाईन, 40वॉट डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो बॉक्स स्पीकर, 2जीबी रैम, 16जीबी रोम, डुअल बैंड (2.4 + 5)गीगाहर्ट्ज़ वाई-फाई और गूगल टीवी जैसे बहुत से शानदार फीचर्स के साथ आते हैं।
नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, ज़ी5, एप्पल टीवी, वूट, सोनी लिव और गूगल प्ले स्टोर जैसे 10000 से भी ज्यादा ऐप्स व गेम्स तथा 500,000 से भी अधिक टीवी शोज़़ के साथ ये टेलीविज़न पूरी तरह से बेज़ल लेस और ब्लैक एयर स्लिम डिजाईन पर बने हैं। ये नए थॉमसन क्यूएलईडी सीरीज़ टीवी ब्लैक कलर में उपलब्ध हैं जिनके अलॉय साउंड सुपर स्टाइलिश लुक देते हैं।
यह भी पढ़ें: 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' के शोरनर ने बाताया वो क्यों हुए सीरीज से बाहर
थॉमसन ब्रांड की एक्सक्लूसिव लाइसेंस धारक एसपीपीएल के सीईओ श्री अवनीत मारवाह ने इस बड़े लॉन्च ईवेंट पर टिप्पणी करतेे हुए कहा है, ‘‘ हम बहुप्रतीक्षित थॉमसन क्यूएलईडी सीरीज़ लॉन्च करते वक्त बेहद उत्साहित हैं। ये टेलीविज़न एडवांस फीचर्स तथा पावरफुल हार्डवेयर से लैस हैं जो भारतीय उपभोक्ताओं को पॉकेट फ्रेंडली दाम पर बेस्ट टेक्नोलॉजी व डिजाईन का लुफ्त उठाने का मौका देते हैं। जैसा कि थॉमसन में हम ‘फ्रेंडली टेक्नोलॉजी’ कहते हैं, वर्ष 2018 में भारत में रिलॉन्च होने के बाद से ही हमारा लगातार यही प्रयास रहता है कि कीमत के प्रति जागरूक इंडियन कन्ज्यूमर्स को किफायती दाम पर बेस्ट टेक्नोलॉजी मुहैया कराई जाए। अभी साल 2022 के लिए कई अन्य प्रोडक्ट्स भी लाइनअप हैं तथा थॉमसन को शीर्ष पर बनाए रखने के लिए हम अपने वफादार यूजर्स के प्रति सदा आभारी हैं।
हरि जी. कुमार, वाइस प्रेसिडेंट, लार्ज अप्लायंसेज, फ्लिपकार्ट ने कहा है, ''हम अपने प्लेटफॉर्म पर गूगल टीवी युक्त थॉमसन क्यूएलईडी सीरीज़ लॉन्च को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं जो इस फेस्टिव सीज़न में हमारे पूरे देश के लाखों ग्राहकों को अलग टीवी व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। फ्लिपकार्ट का वार्षिक फेस्टिव ईवेंट द बिग बिलियन डेज़ देशभर के लाखों कस्टमर्स के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण होता है।''
यह भी पढ़ें: Apple Watch Ultra, Apple Watch Series 8 और Apple Watch SE भारत में लॉन्च, देखें कीमत