World Television Day के मौके पर डिटेल ने होम थियेटर सिस्टम्स की नई रेंज पेश की

Updated on 21-Nov-2019
HIGHLIGHTS

World Television Day के मौके पर अपने किफायती उत्पादों के लिए मशहूर कंपनी डिटेल ने ग्राहकों का टीवी देखने का अनुभव बढ़ाने के लिए बैंग—2.1 साउंडबैस 2.1 (कनवर्टेबल साउंड बार) और रोअर—2.1 नाम से अपना प्रीमियम होम थियेटर सिस्टम पेश करने की घोषणा की है

इन उत्पादों की कीमत क्रमश: 3199/, 5999/ और 6999/ रुपये है

ये कंपनी की वेबसाइट एवं मोबाइल ऐप तथा प्रमुख ई—कॉमर्स पोर्टल— अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम मॉल पर बिक्री के लिए उपलब्ध है

World Television Day के मौके पर अपने किफायती उत्पादों के लिए मशहूर कंपनी डिटेल ने ग्राहकों का टीवी देखने का अनुभव बढ़ाने के लिए बैंग—2.1 साउंडबैस 2.1 (कनवर्टेबल साउंड बार) और रोअर—2.1 नाम से अपना प्रीमियम होम थियेटर सिस्टम पेश करने की घोषणा की है। इन उत्पादों की कीमत क्रमश: 3199/, 5999/ और 6999/ रुपये है और ये कंपनी की वेबसाइट एवं मोबाइल ऐप तथा प्रमुख ई—कॉमर्स पोर्टल— अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम मॉल पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

तीनों होम थियेटर सिस्टम्स— बैंग 2.1, साउंड बैस—2.1 (कनवर्टेबल साउंड बार) और रोअर 2.1 में क्रमश: 40 आरएमएस, 50 आरएमएस तथा 80 आरएमएस का एक्सक्लूसिव आउटपुट पावर है। होम थियेटर की इस पहली रेंज में 80डीबी नॉयज सिग्नल है और ये भारतीय ग्राहकों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए पावरफुल साउंड बैस के साथ भारतीय साउंड सेटिंग के अनुकूल हैं। निर्बाध कनेक्टिविटी देने वाले तीनों उत्पाद 2402—2480 MHZ के साथ वन—टच ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस हैं और साथ ही 1W आउटपुट @ 1KHz तथा पावर कंट्रोल AC220-240V 50/60Hz के साथ 40 Hz-20KHz की हाई—फ्रिक्वेंसी रिस्पांस देते हैं।

इस मौके पर कंपनी के संस्थापक और एमडी योगेश भाटिया कहते हैं, 'हम होम थियेटर की अपनी पहली रेंज पेश करते हुए उत्साहित हैं जिसे खास तौर से लाखों भारतीयों के लिए डिजाइन और विकसित किया गया है। खास विशेषताओं वाले इन सिस्टम्स को पेश करते हुए हमारा लक्ष्य भारतीय बाजार में तहलका मचाना है। हमने भारतीय लोगों में अपने टीवी और एक्सेसरीज के प्रति जबर्दस्त लगाव देखा है और हमें पूरा विश्वास है कि हम अपने होम थियेटर के जरिये फिर से इस सफलता को दोहराएंगे। डिटेल आने वाले समय में सस्ते दामों पर और ज्यादा अभिनव उत्पाद पेश करना जारी रखेगी।'

डिटेल इससे पहले 17 इंच से लेकर 75 इंच तक के टीवी उत्पादों की सीरीज बाजार में उतार चुकी है। हाल ही में कंपनी ने अपनी नई रेंज के तहत 32 इंच वाला 4के रेडी टीवी भी पेश किया है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :