जहाँ तक भारत की बात है, Sony के टीवी एंड्राइड टीवी प्लेटफ़ॉर्म को लीड करता है. अब कंपनी अपने टेलीविजंस में गूगल असिस्टेंट को शामिल कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो,
Sony के 2017 के सभी टेलीविजंस को गूगल असिस्टेंट मिल रहा है और 2016 के कुछ मॉडल्स को भी गूगल असिस्टेंट मिलेगा. इस लिस्ट में Sony XBR-Z9D, XBR-X800D, XBR-X750 और X700D शामिल हैं. इन टीवी में यह असिस्टेंट सॉफ्टवेयर अपडेट के ज़रिए जाएगा.
यह ध्यान देने वाली बात है कि Sony पहला ऐसा एंड्राइड टीवी निर्माता नहीं है जो इस अपडेट को शामिल कर रहा है. इससे पहले Nvidia ने अपने शील्ड में गूगल का AI शामिल किया है. अभी कुछ समय के लिए यह असिस्टेंट सभी एंड्राइड टीवी डिवाइसेज़ के लिए उपलब्ध होगा. भारत में Sony पहला ब्रैंड है जो टेलीविज़न के लिए यह अपडेट लाया है, TCL को भी इस ट्रेंड को फॉलो करना चाहिए. अभी यह दोनों टीवी निर्माता ऐसे हैं जो देश में एंड्राइड टीवी प्लेटफ़ॉर्म पर चल रहे हैं.
इसके अलावा, यह देखना दिलचस्प होगा कि Sony किस तरह इस सपोर्ट को ऑफर करता है. टेलीविज़न के साथ एक रेगुलर रिमोट आता है, हालाँकि वोइस सपोर्ट और गूगल के एंड्राइड टीवी रिमोट के कुछ अन्य फीचर्स भी इसमें शामिल हैं. ऐसा मुमकिन है कि Sony इस ट्रेंड को जारी रखे.
गूगल असिस्टेंट की मदद से यूज़र्स स्मार्ट होम्स को कंट्रोल कर सकते हैं, गूगल पर सर्च कर सकते हैं और वोइस कमांड्स के ज़रिए अपने टेलीविज़न को कंट्रोल कर सकते हैं.