शार्प ने भारत में 8K ‘प्रोफेशनल डिस्प्ले’ की लॉन्च

Updated on 27-Jul-2023
HIGHLIGHTS

शार्प ने इंफोकॉम 2018 में अपना बेहतरीन विजुअल सॉल्यूशन पेश किया, 8K प्रोफेशनल डिस्प्ले का टॉप एंड मॉडल ‘LV-70X500E’ है और यह पूरी तरह B2B (बिजनेस टू बिजनेस) प्रॉडक्ट है। इसमें 8K हाई रिज़लूशन एलसीडी पैनल है, डो फुल एचडी से 16 गुना अधिक रिज़लूशन देने में सक्षम है।

जापान के शार्प कारपोरेशन की सम्पूर्ण स्वामित्व वाली भारतीय इकाई-शार्प बिजनेस सिस्टम्स (इंडिया) ने इंफोकॉम 2018 में अपना प्रोफेशनल डिस्प्ले सीरीज को लॉन्च किया। शार्प ने इस इवेंट के दौरान ‘चेंजिंग द वर्ल्ड विद 8के’ विजन के साथ 8K प्रोफेशनल डिस्प्ले दुनिया के सामने पेश किया। इसकी कीमत 20 लाख रुपये के करीब है।
8K प्रोफेशनल डिस्प्ले का टॉप एंड मॉडल ‘LV-70X500E’ है और यह पूरी तरह B2B (बिजनेस टू बिजनेस) प्रॉडक्ट है। इसमें 8K हाई रिज़लूशन एलसीडी पैनल है, डो फुल एचडी से 16 गुना अधिक रिज़लूशन देने में सक्षम है।
शार्प इंडिया के प्रबंध निदेशक शिंजी मिनाटोगावा ने इस लॉन्च के अवसर पर कहा, ‘‘हमारा मानना है कि 8K समाज में क्रांति ला देगा। यह तकनीक का भविष्य है और इससे दुनिया भर में कई तरह के एप्लीकेशंस पर काफी असर पड़ेगा’ शिंजी ने आगे कहा, ‘‘परिणामस्वरूप, हम इंफोकॉम के माध्यम से भारत में इनोवेटिव 8के तकनीक लाने को लेकर उत्साहित हैं।’
शार्प की साख दुनिया भर में नेटवर्क्ड मल्टीफंक्शनल ऑफिस सॉल्यूशन, प्रोफेशनल डिल्प्लेज और ऑफिस सॉल्यूशन के अग्रणी उत्पानकर्ता के तौर पर है। 2018 में इस कम्पनी को पहला ‘थॉम्पसन राइटर्स टॉप-100 ग्लोबल टेक्नोलॉजी लीडर’ अवार्ड दिया गया था।
Connect On :