सैमसंग ने सीईएस पर नए क्यू एलईडी टीवी की घोषणा की है, यह पिछले वर्ष आए एसयूएचडी टेलीविजन का अपडेट वर्जन है. नया टीवी को बेहतरीन कलर और डीपर सेचुरेशन दिखाने के लिए क्यूटम डॉट तकनीक का प्रयोग किया गया है. सैमसंग ने दावा किया है कि यह नया क्यूएलईडी टीवी बहुत अच्छी पिक्चर क्वेलिटी देता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
सैमसंग के क्यूएलईडी की रेंज क्यू7, क्यू8 और क्यू9 100 प्रतिशत कलर वोल्यूम पुर्नउत्पादित करता है. सैमसंग ने कहा है कि नए क्यूंटम डॉट तकनी की मदद से 2017 क्यूएलईडी टीवी गहरी अश्वेत और असंभव चित्र विवरण दर्शाता है.
सैमसंग इलैक्ट्रोनिक्स के विजुअल डिसप्ले बिजनेस के अध्यक ह्यूनसुक किम ने कहा है कि क्यूएलईडी टीवी के आने से, हम स्क्रीन पर सच्चे जीवन की पिक्चर उपलब्ध करवाते है, हमने देखने के अनुभव के आधार पर सफलतापूर्वक पिछली कमियों को दूर किया है. उपभोक्ता के दर्द को बिंदु को आधार बनाकर टीवी के मूल मूल्य को पुर्नभाषित किया है.
सैमसंग क्रोमकास्ट को जोड़कर इसमें नया स्मार्ट फीचर भी लाया है- जैसे स्मार्ट और स्मार्ट व्यू एप. इस साल, सैमसंग विस्तार कर रहा है. स्मार्ट हब इंटरफेस से स्मार्टफोन के माध्यस में पसंदीदा टीवी प्रोग्राम और कटेंट देख सकते हैं. नए स्मार्ट टीवी के लिए एक परिचय है- स्पोर्ट और म्यूजिक. स्पोर्टस में अपने अनुसार किसी भी पसंदीदा टीम या खेल देख सकते है. म्यूजिक में आप किसी भी तरह के गाने को लाइव सुन सकते हैं.
सैमसंग ने क्यूएलईडी की अभी इनकी कीमत और उपलब्धतता की कोई सूचना नहीं दी है लेकिन उम्मीद जताई जा रही इस साल के बाद यह उपलब्ध हो जाएगा.
इसे भी देखें: एक्सचेंज ऑफर के तहत महज़ Rs. 9,990 में आपका हो सकता है आईफ़ोन 6 16GB वेरियंट
इसे भी देखें: एयरटेल का धमाका ऑफर, सभी प्रीपेड तथा पोस्टपेड ग्राहकों को हर महीने मिलेगा 3GB मुफ्त 4G डेटा