सैमसंग ने अपने लाइफस्टाइल टीवी द फ्रेम पर की धाकड़ ऑफरों की घोषणा की, देखें डिटेल्स

Updated on 27-Sep-2021
HIGHLIGHTS

भारत के सबसे बड़े और भरोसेमंद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर अपने क्रांतिकारी लाइफस्टाइल टीवी द फ्रेम के लिए अभूतपूर्व ऑफरों की घोषणा की है

अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर ‘लॉक योर फ्रेम ’ ऑफर में मिलेगी खरीदारी विकल्पों में प्राथमिकता और साथ ही होंगे विशेष अपडेट

रोमांचक त्योहारी ऑफरों में 8,000 रुपये की विशेष छूट, चुनिंदा मॉडलों पर हाल ही में लॉन्च 9,900 रुपये तक के बेजेल मुफ्त और 3,000 रुपये तक कैशबैक के साथ बिना ब्याज के मासिक किस्त शामिल

भारत के सबसे बड़े और भरोसेमंद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर अपने क्रांतिकारी लाइफस्टाइल टीवी द फ्रेम के लिए अभूतपूर्व ऑफरों की घोषणा की है। द फ्रेम जब चल रहा हो तब टीवी होता है और जब बंद हो तो एक कलाकृति में बदल जाता है। उपभोक्ता रोमांचक ऑफरों में द फ्रेम के साथ अपने घर की आंतरिक सज्जा और खूबसूरती को एक नए स्तर पर ले जा सकते हैं। अविश्वसनीय रूप से असाधारण द फ्रेम को इस तरह डिजाइन किया गया है कि आपका लग्जरी लिविंग स्पेस एक अलग लुक दे। अलग-अलग रंगों में आने वाले कस्टमाइज करने लायक अनेकों विकल्पों वाले इसके विस्मयकारी बेजेल आपके चारों ओर के माहौल में अद्भुत खूबसूरती भर देते हैं। द फ्रेम के ताजा संस्करण के साथ आप अपना निजी कला संग्रह तैयार कर सकते हैं, जिसमें 1,400 से ज्यादा कलाकृतियों की लगातार विस्तृत होती लाइब्रेरी से चुनाव का विकल्प आपके पास मौजूद होता है। इसे भी पढ़ें: झट से मिल जाएगा किसी दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुआ पैसा, देखें तरीका

ऑफरों के लिए सूचित करने पर उपभोक्ताओं को अमेजॉन तथा फ्लिपकार्ट पर त्योहारी सेल के लाइव होते ही प्राथमिकता के साथ खरीदारी के विकल्प और द फ्रेम पर विशेष अपडेट मिल सकेंगे। इन ऑफरों का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को ‘नोटिफाय मी’ पर क्लिक करना होगा और 27 सितंबर से 2 अक्टूबर 2021 के बीच ताजा जानकारियों के लिए अपने आप को पंजीकृत करना होगा। इसे भी पढ़ें: गलती से भेजे गए ईमेल को वापिस पाने (Undo) करने का तरीका जानें एक मिनट में

अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर 3 अक्टूबर 2021 से शुरू हो रहे त्योहारी सीजन के ऑफरों के दौरान उपभोक्ताओं को द फ्रेम 2021 खरीदते वक्त 8,000 रुपये तक की विशेष छूट मिल सकती है। इसके साथ उन्हें चुनिंदा मॉडलों पर हाल ही में लॉन्च 9,900 रुपये तक के बेजेल भी मुफ्त मिलेंगे, 3,000 रुपये तक कैशबैक मिलेगा और प्रमुख बैंकों के साथ ब्याज मुक्त 24 महीनों तक की मासिक किस्त की सुविधा मिलेगी। यदि त्योहारी सीजन से पहले आयोजित होने वाली प्रश्नोत्तरी में उपभोक्ता हिस्सा लेंगे, तो उन्हें 1,000 रुपये तक के डिस्काउंट कूपन जीतने का मौका भी मिलेगा। ये ऑफर द फ्रेम के 43-इंच से शुरू होकर 65-इंच तक के मॉडलों पर मान्य होंगे। द फ्रेम न सिर्फ खूबसूरत है, बल्कि यह QLED टेक्नोलॉजी के साथ उत्कृष्ट पिक्चर क्वालिटी भी देता है जो एक असाधारण पिक्चर क्वालिटी के लिए 100% कलर वॉल्यूम के साथ जीवंत रंग, उन्नत कंट्रास्ट और अविश्वसनीय बारीकियां पेश करते हैं। द फ्रेम 2021 सैमसंग के क्वाण्टम डॉट टेक्नोलॉजी, शक्तिशाली क्वाण्टम प्रोसेसर 4K, 4K AI अप स्केलिंग क्षमताओं, और स्पेसफिट साउंड के साथ आता है, जो आपके कमरे के वातावरण का विश्लेषण कर उसकी साउंड सेटिंग को अपने-आप ऑप्टिमाइज कर देता है। इसे भी पढ़ें: आखिर क्या होती है Refresh Rate? आपके यूसेज के हिसाब से कौन-सी रिफ्रेश रेट है आपके लिए सही? यहां जानें…

सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में ऑनलाइन बिजनेस के सीनियर डायरेक्टर संदीप सिंह अरोड़ा ने बताया, “इसमें कोई शक नहीं कि द फ्रेम सबसे ज्यादा विस्मयकारी लाइफस्टाइल टीवी है। टीवी क्योंकि आज लिविंग स्पेस की एक सबसे महत्वपूर्ण वस्तु हो चुका है, इसलिए उपभोक्ता उससे एक प्रीमियम सिनेमाई अनुभव के साथ ही यह भी उम्मीद करते हैं कि वह उनके घरों को एक विशिष्ट खूबसूरती और आधुनिक डिजाइन का एक अनूठा अनुभव दे। द फ्रेम का ऑफर अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा ताकि उपभोक्ताओं को द फ्रेम पर अभूतपूर्व ऑफरों के साथ अपने लिविंग स्पेस को उन्नत और अपग्रेड करने का बेहतरीन अवसर मिल सके।” इसे भी पढ़ें: Jio के पास है सबसे शानदार प्लान, 2 साल तक बिना पैसे के देता है अपनी सेवाएं, देखें पूरा प्लान

वारंटी

द फ्रेम 2021 1-साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी और पैनल पर 1-साल की अतिरिक्त वारंटी के साथ आता है। इसे भी पढ़ें: अगर फ्री चाहिए Netflix, Amazon Prime का सब्स्क्रिप्शन, तो ये रीचार्ज प्लान आपको ज़रूर आएंगे पसंद

प्राइस और उपलब्धता

द फ्रेम अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर त्योहारी सीजन सेल के दौरान विशेष कीमत (इसमें 8,000 रुपये की विशेष छूट शामिल है) पर उपलब्ध होगा। त्योहारी सीजन के ऑफर के दौरान इसका 43-इंच मॉडल 59,990 रुपये में, 50-इंच मॉडल 74,990 रुपये में, 55-इंच मॉडल 89,990 रुपये में और आखिर में, 65-इंच मॉडल 1,21,990 रुपये में उपलब्ध होगा। इसे भी पढ़ें: BSNL 4G को लेकर सामने आ चुकी है बड़ी जानकारी, देखें कब तक आएगा BSNL 4G

सैमसंग द फ्रेम के विस्तृत फीचर्स

  • टीवी को दीजिए अपना स्टाइल: अपने लिविंग स्पेस के माहौल को अपने निजी स्टाइल के हिसाब से बदल लीजिए। द फ्रेम का नया संस्करण आपको मनचाहे तरीके से कस्टमाइज करने का मौका देता है। आप दो अलग-अलग रंगों में आने वाले ईजी-टु-रीप्लेस मैग्नेटिक बीजल का इस्तेमाल कर टीवी पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं। बीजल की आधुनिक डिजाइन घर की किसी भी तरह की इंटीरियर डिजाइन के साथ घुल-मिल सकती है और आपके घर को एकदम अनूठा तथा उत्कृष्ट बना सकती है। इसे भी पढ़ें: BSNL के इस प्लान में केवल Rs 1.42 में मिलता है 1GB डाटा, जानें क्या है पूरे बेनिफ़िट
  • आर्ट मोड: जब टीवी ऑफ होता है तब भी द फ्रेम उसे सार्थक बनाता है। जब आप टीवी नहीं देख रहे होते हैं तब काली स्क्रीन के बजाय आप उसे पिक्चर फ्रेम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें कलाकृतियां और तस्वीरें बिल्कुल वैसी नजर आती हैं, जैसी कागज, फिल्म या कैनवास पर दिखतीं। इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस
  • आर्ट स्टोर: आर्ट स्टोर के जरिये आप अपने टीवी को पिक्चर फ्रेम में तब्दील कर सकते हैं, जो दुनिया भर की 1,400 चुनिंदा कलाकृतियां दिखाता है। यूजर्स विश्वप्रसिद्ध संस्थाओं से ली गई कलाकृतियों की लगातार बढ़ती लाइब्रेरी का इस्तेमाल कर सकते हैं और 1,199 रुपये में कोई एक कलाकृति चुन सकते हैं अथवा 299 रुपये प्रतिमाह पर पूरे आर्ट स्टोर संग्रह को सबस्क्राइब कर सकते हैं।
  • माई कलेक्शन: द फ्रेम आपको स्मार्टथिंग्स एप के जरिये अपने स्मार्टफोन से अथवा यूएसबी फ्लैश ड्राइव से अपनी स्वयं की तस्वीरें आसानी से अपलोड करने एवं दिखाने की सुविधा देता है। आप अपने परिवार या सैर-सपाटे की तस्वीरों को 5 अलग-अलग मैट लेआउट विकल्पों तथा 16 अलग-अलग रंगों की मदद से कस्टमाइज कर ज्यादा सजीव भी बना सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Vi के इन आंधी नुमा प्लान्स के आगे तिनके की तरह बहे Airtel-Jio के प्लान्स, देखें प्लान डिटेल्स में
  • स्लिम फिट वॉल माउंट और इकलौता अदृश्य कनेक्शन: स्लिमफिट वॉल-माउंट की मदद से द फ्रेम आपकी दीवार पर असली फ्रेम की तरह टंग जाता है, हर कोने से खूबसूरत दिखता है और आपके घर में एकदम फिट हो जाता है। नजर नहीं आने वाले केवल एक कनेक्शन के कारण आपको तारों के जंजाल से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाती है। केवल एक लगभग पारदर्शी तार तमाम डिवाइस को आपके टीवी से जोड़ देता है। वन कनेक्ट बॉक्स के कारण आपको अपने टीवी एक्सेसरीज के लिए ज्यादा अच्छी जगह पा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Google पर 5000% ज़्यादा सर्च किया गया इसे, जानें क्या है जिसे जानना चाहती है पूरी दुनिया

  • क्यूलेड में देखिए दुनिया: द फ्रेम क्यूलेड टीवी रंगों की 100 प्रतिशत मात्रा के वायदे पर खरा उतरता है, जिससे रंग एकदम वास्तविक लगते हैं, स्क्रीन कितनी भी चमकीली या अंधेरी हो। द फ्रेम में सैमसंग का अपना आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस इंजन क्वांटम प्रोसेसर 4के है, जो सेमीकंडक्टर के मामले में 30 वर्ष से दुनिया भर में अग्रणी होने का परिणाम है। पिक्चर और साउंड में एआई क्षमताओं के कारण ये सीखती और खुद को ढालती हैं और आपको देखने में पहले से कहीं शानदार अनुभव मिलता है। वॉर्म टोन एलईडी के अतिरिक्त सेट के कारण फ्रेम की डुअल एलईडी बैकलाइट तस्वीरों को ज्यादा परिष्कृत कलर टोन कॉम्बिनेशन प्रदान करती है, जिससे हरेक तस्वीर पूरे रंगों, ज्यादा कंट्रास्ट और पहले से बेहतर व्यूइंग एंगल्स के कारण सजीव हो उठती है। इसे भी पढ़ें: 200 रुपये ज्यादा खर्च करके इस दमदार प्लान का उठा सकते हैं लाभ, सबकुछ है अनलिमिटेड
  • इंटेलिजेंट सेंसर: द फ्रेम में मोशन और ब्राइटनेस सेंसर हैं। जब आप नजदीक होते हैं तो मोशन सेंसर आपकी मौजूदगी भांपकर टीवी डिस्प्ले को कलाकृति में बदल देते हैं ताकि आप जब तक वहां रहें, अपनी पसंदीदा कलाकृति का आनंद लेते रहें। आपके जाते ही यह ऊर्जा बचाने के लिए बंद हो जाता है। आसपास की रोशनी का पता लगाकर ब्राइटनेस सेंसर खुद ही स्क्रीन की ब्राइटनेस और कलर टोन को बदल देते हैं ताकि स्क्रीन एकदम प्राकृतिक लगे। इसलिए दिन हो या रात, आप कलाकृति को बिल्कुल वैसे ही देखेंगे, जैसे वह दिखनी चाहिए।
  • स्पेसफिट साउंड: द फ्रेम के बिल्ट-इन माइक से तैयार डेटा का इस्तेमाल कर स्पेसफिट साउंड कमरे की अकूस्टिक्स यानी आवाज की स्थिति और टीवी के इंस्टॉल होने के तरीके (स्टैंड या दीवार पर टंगा) को जांचती है और खुद ही वहां के हिसाब से सबसे अच्छी साउंड सेटिंग्स कर देती है। आप फ्रेम को जहां चाहें रख दें, बाकी सब स्पेसफिट साउंड संभाल लेगी। इसे भी पढ़ें: 425 दिन की वैलिडिटी 3GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग से लैस है BSNL का यह शानदार प्लान, देखें डिटेल्स
  • क्यू सिंफनी: टीवी और साउंडबार से अपने चारों ओर आवाज को एक ही लय-ताल में महसूर कीजिए। क्यू-सिंफनी टीवी और साउंड बार को एक साथ काम करने में मदद करती है, जिससे टीवी स्पीकर को म्यूट किए बगैर आपको बेहतर आवाज सुनाई देती है और आप खास ऑडियो फीचर का लुत्फ उठा पाते हैं।
  • वॉइस असिस्टेंट्स: आप द फ्रेम से बात भी कर सकते हैं। द फ्रेम बिक्सबी और एलेक्सा के साथ काम कर आपकी जिंदगी आसान बनाता है। बस बोलिए और चैनल बदल जाएगा, आवाज कम-ज्यादा हो जाएगी, प्लेबैक पर नियंत्रण हो जाएगा और भी बहुत कुछ हो जाएगा। इसे भी पढ़ें: 48MP कैमरा के साथ आने वाले सबसे धाकड़ स्मार्टफोन, कई रिकार्ड्स हैं इनके नाम, देखें किस कीमत में होंगे आपके…
  • मल्टी व्यू: द फ्रेम आपको एक साथ 2 स्क्रीन देखने की सहूलियत देता है। इस तरह आप अपना मनचाहा शो या फिल्म देखते हुए व्यायाम भी कर सकते हैं। अपना स्मार्टफोन कनेक्ट कीजिए और सुनिश्चित कीजिए कि आप व्यायाम सही तरीके से कर रहे हैं। वीडियो का आकार और ऑडियो विकल्प अपने मनमुताबिक कीजिए और खुद ही तय कीजिए कि क्या देखना है और कैसे देखना है।
  • टैप व्यू: हेडफोन या फोन स्पीकर से संगीत सुनने का मन नहीं है? अपने स्मार्टफोन से द फ्रेम को हल्के से टैप किजिया और टीवी के स्पीकर से संगीत निकलते समय म्यूजिक वॉल विजुअलाइजेशन के जरिये अपने कमरे की छटा बढ़ते देखिए। यही तो है विजुअल लिसनिंग का अनूठा अनुभव। इसे भी पढ़ें: Covid-19 Vaccine Certificate करना चाहते हैं डाउनलोड, WhatsApp से भी हो जायेगा ये काम
  • स्मार्ट होम: द फ्रेम ढेर सारे स्मार्ट डिवाइस के साथ बिना तार के ही जुड़ सकता है और स्मार्टथिंग्स एप तथा वन रिमोट कंट्रोल के जरिय उनसे एक साथ काम करवा सकता है। एयरप्ले 2 भी इसी के भीतर होने के कारण आप एपल के डिवाइस से बिना किसी परेशानी के कंटेंट साझा कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: इंडिया में मिलने वाले सबसे बेस्ट वाटरप्रूफ फोन और RUGGED PHONES, पानी ही नहीं गोली की मार भी झेल सकते हैं
  • सोलर-सेल रिमोट और ईको-पैकेजिंग: सैमसंग के पर्यावरण की रक्षा करने वाले सस्टेनेबिलिटी कार्यक्रम के तहत द फ्रेम के साथ खुद चार्ज होने वाली रिमोट बैटरी आती हैं, जिनमें इस्तेमाल सोलर सेल तकनीक कमरे के अंदर की रोशनी से भी बैटरी को चार्ज कर देती है। द फ्रेम खुद-ब-खुद आपके बाहरी डिवाइस को ढूंढ लेता है और जैसे ही आप उन्हें कनेक्ट करते हैं, वे इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाते हैं। अपने सभी कनेक्टेड डिवाइस पर आसानी से नियंत्रण के लिए वन रिमोट का इस्तेमाल कीजिए। ईको-पैकेजिंग के कारण आप द फ्रेम को पैक करने में इस्तेमाल सामग्री को कैट हाउस या बुकशेल्फ में तब्दील कर सकते हैं। दिए गए निर्देशों के अनुसार पैकेज को काटिए, असेंबल कीजिए और शानदार सामान तैयार हो जाएगा। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का एक पे एक फ्री ऑफर, एक के पैसे में डबल डेटा का अद्भुत आनंद उठाएं
  • सैमसंग टीवी प्लस: नए लाइन-अप में हाल ही में शुरू हुआ सैमसंग टीवी प्लस भी आता है, जिसमें आप हमारे वर्चुअल चैनल पर मुफ्त टीवी कंटेंट के सीधे प्रसारण का मजा ले सकते हैं। अब आपके पास चुनने के लिए कई चैनल हैं और आप इस समय चल रहे कंटेंट में से अपनी पसंद का कंटेंट तलाश सकते हैं। अपने दोस्तों से पूछने की जरूरत नहीं कि इस समय क्या पसंद किया जा रहा है। बस, सैमसंग टीवी प्लस शुरू कीजिए और खुद ही जान जाइए। इसे भी पढ़ें: Vodafone ने यूजर्स को दी बड़े खतरे से बचने की चेतावनी, एयरटेल, जियो यूजर्स भी करें अमल
Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :