Xiaomi के बजट स्मार्टफोन के लिए बना ब्रांड Redmi अब जल्द ही टीवी के व्यवसाय में भी क़दम रखने वाला है। शुरुआत में कम्पनी ने केवल स्मार्टफोन बाज़ार में कदम जमाए लेकिन अब अन्य केटेगरी में भी प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की नीति बना रही है।
Redmi ने हाल ही में लैपटॉप और वाशिंग मशीन को पेश किया था और अब कम्पनी स्मार्ट टीवी मार्केट में पहल करने वाली है। कंपनी ने पुष्टि की है कि Redmi TV को 70 इंच के डिस्प्ले पैनल के साथ 26 अगस्त को चीन में लॉन्च किया जाएगा।
नए Redmi TV के लॉन्च से पहले कम्पनी ने इस आगामी प्रोडक्ट की कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिससे इसे मिलने वाला डिज़ाइन का पता चलता है। Redmi TV का डिज़ाइन काफी साधारण है और डिस्प्ले के चारों ओर पतले बेज़ेल्स हैं।
Redmi ब्रांडिंग के नीचे एक छोटा रेक्टेंगल बॉक्स दिया गया है जिसमें कैमरा सेंसर को जगह दी जा सकती है। Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने कहा है कि यह रेड्मी टीवी केवल एक स्मार्ट टीवी नहीं होगा बल्कि लोगों के लिए एक बड़ा ऐलान होगा।
पहला Redmi TV 70 इंच स्क्रीन के साथ आएगा जैसा कि हम कुछ समय पहले 3C सर्टिफिकेट साइट पर देख चुके हैं। यह शाओमी के 75 इंच Mi TV 4 और 75 इंच 75-inch Mi TV 4Ssmart TV के पीछे रहेगा। 40 इंच मॉडल के बारे में अफवाहें आईं हैं लेकिन अभी इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी हाथ नहीं लगी है।
75 इंच Mi TV 4 की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन उम्मीद है कि इसकी कीमत Mi TV 4S के आसपास ही रहेगी।
Redmi TV में हमें 4K डिस्प्ले मिल सकती है और टीवी को शाओमी के पैचवॉल सिस्टम पर लॉन्च किया जा सकता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो टीवी में DTS, डॉल्बी ऑडियो और ब्लूटूथ वॉयस रिमोट मिल सकता है।