Redmi TV 70-इंच 4K HDR स्क्रीन, क्वैड-कोर SoC हुआ लॉन्च
CNY 3,799 (लगभग Rs 38,000) में हुआ लॉन्च
Redmi TV 70-inch दिया गया है नाम
कुछ दिनों से ख़बरों में रहा Redmi TV आज आख़िरकार लॉन्च हो चुका है और टीवी को चीन में आयोजित इवेंट में लॉन्च किया गया है। यह नया स्मार्ट टीवी कम्पनी के होम एंटरटेनमेंट पोर्टफोलियो में मौजूद Mi TV मॉडल्स को जॉइन करेगा। अभी Redmi TV का केवल 70 इंच मॉडल पेश किया गया है और इसे Redmi TV 70-inch कहा जाएगा। इस नए टीवी में 4K रेज़ोल्यूशन, HDR सपोर्ट, क्वैड-कोर प्रोसेसर और पैचवॉल इंटरफेस को रखा गया है। इसके अलावा, Redmi TV के साथ ही कम्पनी ने Redmi Note 8, Redmi Note 8 Pro और RedmiBook 14 laptop को लॉन्च किया गया है।
Redmi TV 70 4K और मिनिमलिस्ट डिज़ाइन के साथ आया है। इसका व्यूविंग एरिया 55 इंच स्क्रीन की उलना में 60% अधिक है और Redmi TV 70” अल्टीमेट इमर्सिव व्यूविंग एक्सपीरियंस ऑफर करता है।
Xiaomi का कहना है कि Redmi TV 70-inch को 10 सितम्बर को चीन में सेल किया जाएगा, हालांकि, 29 अगस्त से ही टीवी प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इसका प्राइस CNY 3,799 (लगभग Rs 38,000) रखा गया है। अभी प्रोडक्ट्स की भारतीय कीमत या उपलब्धता का पता नहीं चला है।
Redmi TV में 70 इंच की 4K स्क्रीन दी गई है जो HDR सपोर्ट करती है। Redmi TV कम्पनी के पैचवॉल प्लेटफार्म पर काम करता है। टीवी में क्वैड-कोर 64-बिट Amlogic SoC, 2GB रैम और 16GB स्टोरेज को शामिल किया गया है। इसके अलावा, रेड्मी टीवी कई ऑडियो टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है जिसमें Dolby Audio और DTS HD को शामिल किया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, दो USB पोर्ट, तीन HDMI पोर्ट्स, AV इनपुट आदि दिए गए हैं, इसके अलावा, कम्पनी Redmi TV 70-inch के साथ ब्लूटूथ-पॉवर्ड वॉयस रिमोट दे रही है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile