नए फीचर्स के साथ Phillips की नई Android TV Series हुई लॉन्च, आइए जानें क्या है इसमें खास
Philips की नई Android TV Series को भारत में किया गया लॉन्च।
Philips 7900 TV Series तीन स्क्रीन साइज में आते है।
क्या है नए टीवी के फीचर्स और इसकी कीमत।
नए फीचर्स के साथ Philips की नई Android TV Series को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें आपको काफी बेहतरीन फीचर्स भी मिलेंगे, जो इस टीवी को एक बेहतर और एक स्मार्ट टीवी बनाते हैं। कंपनी ने कहां है कि यह टीवी Ambilight टोक्नोलॉजी के साथ आते है। Philips के इस TV सीरीज में Dolby Vision, Dolby Atmos और 4K Ultra HD डिस्प्ले रेज्योलूशन सपोर्ट भी दिया है।
यह भी पढ़ें: Jio vs Airtel vs Vi: डेली 2.5GB डेटा वाले प्लान, देखें किसके पास है सबसे धाकड़ प्लान
Android TV Series की कीमत
Philips की नई Android TV Series को तीन स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने तीनों साइज के टीवी को अलग अलग कीमत की श्रेणी में रखा गया है जैसे 70 इंच की टीवी की कीमत 1,89,990 रुपये रखी गई है, 65 इंच की टीवी की कीमत 1,49,990 रुपये और 55 इंच के टीवी की कीमत 99,990 रुपये रखी गई है। बता दें कि भारत में Philips 7900 TV Series ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध है, इसका मतलब है कि इन्हें आसानी से खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: थिएटर में रिलीज हुई ये फिल्में अब OTT पर हो गई हैं उपलब्ध, देखें कहाँ…
क्या है इस नए टीवी के फीचर्स?
आपको बता दें कि Philips 7900 TV Series में बहुत जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं, जिससे यह आपको काफी हद तक पसंद आ सकता है। इस नए TV में 4K Ultra HD LED डिस्प्ले HDR10+, Dolby Vision और Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है। इनमें लगे स्पीकर 20W RWMr आउटपुट के साथ दिए गए हैं। इस टीवी Android 10 TV OS दिया गया है। इसी के साथ इसमें पॉपुलर ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट भी मिलता है। और यही कारण है कि इसके फीचर्स इस टीवी को सबसे यूनिक बनाते हैं।
यह भी पढ़ें: दमदार बैटरी और अधिक स्टॉरिज का बेजोड़ संगम हैं ये फोंस, देखें फीचर्स
नोट: सभी इमेज काल्पनिक हैं!
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile