OnePlus TV Y Series 43 Y1S Pro इंडिया में जल्द होगा लॉन्च, Amazon India पर होगी सेल

OnePlus TV Y Series 43 Y1S Pro इंडिया में जल्द होगा लॉन्च, Amazon India पर होगी सेल
HIGHLIGHTS

OnePlus TV 43 Y1s को इंडिया में जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है

ऐसा कहा जा रहा है किया इस TV में आपको 4K HDR10 का सपोर्ट मिलेगा, इसके अलावा TV में आपको 24W के स्पीकर भी मिलेंगे

ऐसा भी कहा जा रहा है कि नया OnePlus TV Android TV 10 OS पर काम करने वाला है

भारत में OnePlus 10 Pro 5G के लॉन्च के बाद, ब्रांड OnePlus 43 Y1S Pro नाम से अपनी Y-सीरीज़ से एक नया 4K टीवी लॉन्च करने पर काम कर रहा है। जैसा कि इसके उपनाम से स्पष्ट है, यह 43 इंच का टीवी होगा जिसमें 3840×2160 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन होगा। कंपनी ने अपने सोशल चैनलों के माध्यम से आगामी लॉन्च इवेंट को टीज़ करना भी शुरू कर दिया है। अमेज़न इंडिया पर एक माइक्रोसाइट भी बन चुकी है, जो इस टीवी के बारे में काफी जानकारी दे रही है। इसका मतलब है कि यह Amazon India के माध्यम से उपलब्ध होने वाला है। 

OnePlus Y1S Pro 43 Specs and Features (Expected)

OnePlus TV Y1S Pro 43-inch visuals

यह स्पेशल वनप्लस Y1S प्रो 4K रिज़ॉल्यूशन और HDR10 कॉन्टेन्ट सपोर्ट के साथ 43-इंच "बेज़ल-लेस" डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा। आपको बता देते है कि इसके विसूयल्स एमईएमसी (मोशन स्मूथनिंग) और बेहतर रंग, स्पष्टता और डाइनैमिक कंट्रास्ट आदि का सपोर्ट मिल रहा है। स्क्रीन से आउटपुट 24W स्पीकर सेटअप होगा। साउन्ड को डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट की गई है। 

OnePlus TV Y1S Pro 43-inch sound

आपको मिराकास्ट और क्रोमकास्ट का उपयोग करके वनप्लस टीवी पर कंटेंट कास्ट करने का विकल्प मिलेगा। हालांकि इसके अलावा आपको OK Google, Google वॉयस सपोर्ट, Google assistant ऐप्स की Google Play लाइब्रेरी मिल रही है।

OnePlus Connect 2.0 और परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन के लिए एक स्मार्ट मैनेजर भी फीचर सेट का हिस्सा होगा। अन्य स्पेक्स में एंड्रॉइड 10 ओएस, 2 यूएसबी पोर्ट, 3 एचडीएमआई पोर्ट, डुअल-बैंड वाईफाई, 2 जीबी रैम और 8 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज शामिल हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo