कुल तीन साइज़ 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच में आया है वनप्लस का नया TV
OnePlus TV U1s को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इसी के साथ कंपनी अपने नए OnePlus Nord CE 5G वेरिएंट से भी पर्दा उठाया है। OnePlus TV U1s को तीन वेरिएंट 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच में पेश किया गया है और इसे मेटल-बैक डिज़ाइन व बेज़ेल लेस डिस्प्ले दी गई है। टेलिविजन के साथ एक मेटल स्टैंड भी मिल रहा है। TV को डाटा सेवर फीचर्स और पेरेंटल कंट्रोल के साथ उतारा गया है।
OnePlus TV U1S Price
OnePlus TV U1S के 55 इंच वेरिएंट की कीमत Rs 39,999 रखी गई है, जबकि 55 इंच वेरिएंट को Rs 47,999 व 65 इंच वेरिएंट को Rs 62,999 में लॉन्च किया गया है। TV को आज रात 9 बजे से अमेज़न, फ्लिपकार्ट और कंपनी की वैबसाइट पर सेल किया जाएगा।
OnePlus TV U1S फीचर्स
OnePlus TV U1S को नए स्पीक नाऊ फीचर के साथ पेश किया गया है जो यूजर्स को दूरी से भी TV कंट्रोल करने की अनुमति देगा। TV को OnePlus Connect 2.0 का सपोर्ट भी दिया गया है। OnePlus TV U1S को Oxygen Play 2.0 का साथ दिया गया है जो 16 से अधिक कंटैंट प्रोवाइडर सपोर्ट करता है। साथ ही स्पोर्ट्स ज़ोन, न्यूज़ ज़ोन आदि का सपोर्ट भी शामिल है।
OnePlus TV U1S को 4K UHD रेजोल्यूशन दिया गया है और यह HDR10 और HDR10+ सर्टिफिकेशन सपोर्ट करती है। TV में MEMC सपोर्ट शामिल किया गया है जो लो-क्वालिटी के कंटेन्ट को भी बेहतर और स्मूद दिखने में मदद करता है। इस फीचर को यूजर्स ऑन या ऑफ कर सकते हैं।