Pete Lau ने कथित तौर पर इस बात की घोषणा की है कि OnePlus TVs इस समय भारत में इम्पोर्ट किये जा रहे हैं लेकिन जल्द ही कंपनी इन टीवी को भारत में ही तैयार करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2019 के अंत तक या फिर साल 2020 की शुरुआत तक यह किया जा सकता है।
पिछले हफ्ते ही OnePlus अपने OnePlus TV लॉन्च किया था। कंपनी जहां एक ही टीवी को टीज़ कर रही थी वहीँ दो वैरिएंट्स लॉन्च किये हैं। इन दोनों ही टीवी को 55 Q1 Series के तहत लॉन्च किया गया है। टीवी को चीन में तैयार किया गया है। हालांकि OnePlus CEO Pete Lau ने यह कहा है कि जल्द ही टीवी को इस साल के अंत तक या फिर अगले साल यानी 2020 की शुरुआत से ही भारत में मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान Lau ने कहा की अभी भारत में ये टीवी इम्पोर्ट किये जा रहे यहीं लेकिन जल्द ही OnePlus इन्हें भारत में बनाएगा। दोनों ही टीवी में 55-inch 4K QLED पैनल 95.7 परसेंट स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ दिया गया है। साथ ही हाई एन्ड वैरिएंट में 50 वॉट साउंडबार के साथ 8 फ्रंट फायरिंग स्पीकर ड्राइवर्स हैं- दो वूफर्स, चार फुल-रेंज ड्राइवर्स और तीन ट्विटर्स।
टेलीविज़न डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमस तक के साउंड फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। सीरीज़ में गामा मैजिक कलर पिक्चर प्रोसेसर है। वनप्लस टीवी क्यू1 में आपको 50 वॉट का साउंड आउटपुट बिना साउंडबार स्पीकर के मिलता है।