OnePlus स्मार्ट टीवी दो वैरिएंट्स में लॉन्च, ये है कीमत

OnePlus स्मार्ट टीवी दो वैरिएंट्स में लॉन्च, ये है कीमत
HIGHLIGHTS

शुरूआती कीमत 69,900 रुपये

दो वैरिएंट भारत में लॉन्च

OnePlus ने जहां अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 7T को लॉनच कर दिया है वहीँ साथ में कंपनी ने अपनी TV सीरीज़ से भी पर्दा उठा दिया है। वनप्लस ने अपने टीवी को लेकर कई टीज़र पोस्ट किये जिसके बाद आखिरकार स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दी। कंपनी ने टीवी के दो वेरिएंट भारत में लॉन्च किए हैं जिनमें OnePlus TV Q1 और OnePlus TV Q1 Pro शामिल हैं।

ये है वनप्लस स्मार्ट टीवी की कीमत और उपलब्धता

अगर कीमत की बात करें तो स्मार्ट टीवी की शुरूआती कीमत 69,900 रुपये है। वहीँ इसके दूसरे वैरिएंट की कीमत 99,900 रुपये है। अब अगर उपलब्धता की बात करें तो अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान ही कंपनी इसे यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराएगी।

OnePlus TV Q1, OnePlus TV Q1 Pro specifications

OnePlus TV सीरीज़ में आपको 55 इंच के 4K रिजॉल्यूशन वाले क्यूएलईडी पैनल मिलते हैं। वैसे कंपनी ने दोनों टीवी में लगभग एक जैसे ही स्पेसिफिकेशन दिए हैं। वहीँ इनमें बिल्ट इन मोटोराइज़्ड साउंडबार का अंतर है। साथ ही हाई एन्ड वैरिएंट में 50 वॉट साउंडबार के साथ 8 फ्रंट फायरिंग स्पीकर ड्राइवर्स हैं- दो वूफर्स, चार फुल-रेंज ड्राइवर्स और तीन ट्विटर्स। टेलीविज़न डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमस तक के साउंड फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। सीरीज़ में गामा मैजिक कलर पिक्चर प्रोसेसर है। वनप्लस टीवी क्यू1 में आपको 50 वॉट का साउंड आउटपुट बिना साउंडबार स्पीकर के मिलता है।

वनप्लस टीवी मॉडल पिछले हिस्से पर कैवलार फिनिश के साथ आते हैं और ये अनोखे स्टेंड डिज़ाइन से लैस हैं। वनप्लस टीवी सीरीज़ को दीवारों पर माउंट भी किया जा सकता है।  दोनों टीवी वनप्लस टीवी एंड्रॉयड 9.0 पर चलते हैं। इसका ऑक्सीजनप्ले कस्टमाइज़ेशन स्किन है। इसमें आपको गूगल असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है जिसे टीवी के रिमोट के ज़रिए एक्टिवेट किया जा सकता है। रिमोट में बहुत ही कम बटन हैं और अमेज़न प्राइम वीडियो के लिए अलग बटन है।

वनप्लस कनेक्ट ऐप भी लॉन्च

कंपनी ने एक वनप्लस कनेक्ट ऐप भी लॉन्च किया है जिसे वनप्लस टीवी के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्टफोन को टीवी के लिए वर्चुअल रिमोट के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए इसे पेश किया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo