शाओमी के बाद अब वनप्लस ने बढ़ाए अपने TV के प्राइस, जानें कितनी रकम करनी होगी अदा
By
Aafreen Chaudhary |
Updated on 19-Jul-2021
HIGHLIGHTS
OnePlus का यह TV अब Rs 12,999 के बजाए Rs 18,999 में मिलेगा
जानें OnePlus TV Y सीरीज की नई कीमत
शाओमी भी वनप्लस से पहले कर चुका है अपने TV महंगे
Xiaomi ने अपने Mi और Redmi TV के कई मॉडल्स की कीमतों में इजाफा किया था। कंपनी ने यह फैसला सप्लाई चेन में आ रही परेशाओं के कारण किया था जिसकी वजह से TV का प्राइस 3-6 प्रतिशत तक बढ़ गया था। अब शाओमी के बाद OnePlus के TV भी महंगे हो गए हैं।
OnePlus TV के कुछ मॉडल्स की कीमत में लगभग 17.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यह इजाफा कंपनी ने ओपन सेल पैनल की कीमतों में बढ़ने के बाद किया है।
OnePlus के इस TV की कीमत में हुआ इजाफा
OnePlus TV Y सीरीज को पिछले महीने ही भारतीय बाज़ार में दो मॉडल में लॉन्च किया था। TV के 32 इंच मॉडल की कीमत Rs 12,999 है जो कि अब बढ़ कर Rs 18,999 हो गई है। TV के 43 इंच मॉडल को Rs 22,999 में लॉन्च किया गया था जिसे बाद में बढ़ा कर Rs 26,999 कर दिया गया था लेकिन अब इसकी कीमत Rs 29,499 कर दी गई है।
TV के 40 इंच मॉडल की कीमत भी Rs 23,999 से बढ़ा कर Rs 26,499 कर दी है।