इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2018 में अपने स्मार्ट एलईडी टीवी की प्रीमियम रेंज लॉन्च करने के कुछ दिनों बाद ही भारतीय बाजार में अलग पहचान बना चुकी कंपनी डीटल ने आज ट्वीट किया, ‘‘क्या आप टीवी खरीदने की सोच रहे हैं? हम कुछ ही दिनों में #HarGharTV के तहत दुनिया में सबसे किफायती मूल्य का टीवी पेश करने जा रहे हैं। हमसे जुड़े रहें और अपडेट जानने के लिए हमारे सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें I निश्चित तौर पर यह ट्वीट एक नया टीवी लॉन्च करने का संकेत है। कहा जा सकता है की यह दुनिया का अब तक का सबसे किफायती टीवी होगा।
हालांकि देश में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखने वाले लोग बढ़े हैं, लेकिन विस्तार क्षमता के लिहाज से पुराने टेलीविजन आज भी आगे हैं और इस लॉन्च के तहत डीटल वंचितों की एक बड़ी संख्या को टीवी मुहैया कराना चाहता है। आश्चर्य की बात है कि अन्य कारणों के अलावा सामथ्र्य क्षमता के अभाव में आज भी भारत की 33 फीसदी से अधिक आबादी की टेलीविजन तक पहुंच नहीं बन पाई है। समझा जाता है कि डीटल इस कमी को दूर करने की पूरी तैयारी में है और अपनी किफायती रेंज के साथ उनके लिए #HarGharTV मुहीम शुरू करने जा रही है।
https://twitter.com/detelindia/status/1065087963510571013?ref_src=twsrc%5Etfw
विश्व में सबसे किफायती फीचर-फोन पेश करने के बाद डीटल ने सबसे निचले तबके तक के लोगों के लिए संवाद पहुंच की बाधाओं को खत्म कर दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि डीटल बाजार में कौन सा टीवी लाएगी और इससे भी ज्यादा दिलचस्प यह रहेगा कि वह किस मूल्य पर इसे पेश करेगी! इसके अलावा डीटल का 24’’ एलईडी टीवी अगर सबसे सस्ता नहीं तो सबसे सस्ते उत्पादों में शामिल हो चुका है और अभी से बाजार में उपलब्ध है।
डीटल ने इसी वर्ष की शुरुआत में उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक बाजार में प्रवेश किया है, अब तक यह विभिन्न वर्ग के दर्शकों को सेवा देते हुए 24’’ से लेकर 65’’ तक के 7 एलईडी टीवी (स्मार्ट टीवी समेत) सफलतापूर्वक पेश कर चुकी है।