Intex अपने 4K UHD टीवी की रेंज को रिफ्रेश करके तीन नए मॉडल लेकर आया है। इन मॉडल्स की ख़ास बात यह है कि यूज़र्स को अब इन टीवी मॉडल्स के साथ JioCinema भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इंटेक्स टीवी की नई रेंज में LED–SU4303, LED-SU5003 और LED-SU5503 शामिल हैं। आपको बता कि ये मॉडल्स प्री-इंस्टॉलेंड जियो सिनेमा के साथ आएंगे। इसका मतलब ये है कि इन मॉडल्स का कोर कंटेंट प्लेटफार्म JioCinema होगा।
इन टीवी मॉडल्स का डिज़ाइन बहुत ही स्लिम और स्लीक है। इतना ही नहीं, इनमें 3840 x 2160 पिक्सल रेजोल्यूशन है जिसकी मदद से आपको फ़ास्ट फ्रेम रेट वीडियो, अच्छा कॉन्ट्रास्ट और बेहतर कलर रिप्रोडक्शन मिलता है। ये टीवी मॉडल्स Android 6.0 पर रन करते हैं और साथ ही इंटेक्स ऐप स्टोर के साथ आते हैं जो 200 से भी ज़्यादा ऐप्स आपको उपलब्ध कराते हैं। परफॉरमेंस की बात करें तो ये मॉडल्स ड्यूल कोर प्रोसेसर पर काम करते हैं। आपको इनमें 1.5GB RAM और 8GB ROM मिलेगा।
आपको बता दें कि यूज़र्स को जियो सिनेमा में अनलिमिटेड कॉन्टेंट मिलेगा। दर्शक 100,000+ घंटे की स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही उनके मनोरंजन के लिए 6000 movies, 120,000+ टीवी शो के एपिसोड्स, 70,000+ म्यूज़िक वीडियो, एक्सक्लूसिव वेब ओरिजिनल्स और ट्रेलर्स इस जियो सिनेमा में मिलेंगे। रिलायंस जियो यूज़र्स के लिए JioCinema ऑन-डिमांड वीडियो प्लेबैक प्लेटफार्म है। JioCinema आपको सोशल मीडिया ऐप्स भी उपलब्ध करता है जिनमें YouTube, Twitter और Facebook शामिल हैं। ये टीवी भारतीय भाषाओँ को भी सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए Intex TV की इस नई रेंज में आपको WiFi, HDMI और USB पोर्ट्स मिलते हैं। इंटेक्स ने टीवी के ऐप स्टोर इंटरफ़ेस पर 'User Feedback system' भी उपलब्ध कराया है।
ये टीवी पैक Miracast के साथ आते हैं जो स्मार्टफ़ोन और टैबलेट जैसी कई डिवाइस के साथ टीवी को कनेक्ट करने के लिए Wi-Fi उपलब्ध करता है। इन तीनों मॉडल्स में एक ख़ास और अलग फीचर भी दिया गया है। यह फ़ीचर 'Eye Safe T-Matrix technology' है जो टाइम लैग को करेक्ट करके आपको अच्छी पिक्चर क्वॉलिटी का एक्सपीरियंस देता है। यह फ़ीचर ब्लर्र इमेज पर रोक लगाता है। कंपनी के मुताबिक भारत में ये टीवी मॉडल्स इंटेक्स के ब्रॉड डिस्ट्रीब्यूशन चैनल के ज़रिए उपलब्ध होंगी।