माइक्रोमैक्स ने लॉन्च की स्मार्ट LED TV की न्यू रेंज, कीमत Rs. 19,999 से शुरू

Updated on 11-Aug-2016
HIGHLIGHTS

ये टीवी वाई-फाई के अलावा मीराकास्ट और DLNA कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ पेश किये गए हैं.

माइक्रोमैक्स ने भारत में अपने नए स्मार्ट LED TV की नई रेंज पेश की है. बता दें कि माइक्रो,अक्स की ओर से यह पहले स्मार्ट LED TV हैं. इन्हें आप फ्लिप्कार्ट के माध्यम से लिए जा सकते हैं. माइक्रोमैक्स ने अपने नए तीन TV पहला 32-इंच, दूसरा 40-इंच और तीसरा 50-इंच में लॉन्च किया है. साथ ही बता दें कि इनकी कीमत क्रमश: Rs. 19,999, Rs. 29,999 और Rs. 42,999 है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

इन टीवी को आप प्री-बुक कर सकते हैं इनके लिए बुकिंग ओपन हो गई है. इसके अलावा अगर आपके पास एक HDFC का कार्ड है तो आपको Myntra के लिए 25% का डिस्काउंट वाउचर मिल रहा है.

इन तीनों ही टीवी में आपको वाई-फाई कनेक्टिविटी मिल रही है और ये स्मार्ट OS पर आधारित है. इसके अलावा यह गूगल के प्लेस्टोर से प्रीलोडेड भी हैं. इसके माध्यम से आप यूट्यूब जैसे ऐप्स भी डाउनलोड कर सकते है. और स्मार्ट OS होने के कारण आप इन तीनों ही टीवी को अपने स्मार्टफ़ोन के माध्यम से कण्ट्रोल भी कर सकते हैं.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 एक्सक्लूसिव तौर पर मिलेगा अमेज़न पर

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (2016), ऑन5 (2016) TENAA पर आया नज़र

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :