Mi TV 6 सीरीज़ को 28 जून को चीन में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले शाओमी ने अपने इस TV से जुड़े कई फीचर्स की जानकारी पेश की है। पिछले दिनों कंपनी ने TV की डिस्प्ले और गेमिंग सपोर्टेड फीचर्स की जानकारी दी थी। अब कंपनी ने इस TV के कैमरा की जानकारी साझा की है। कंपनी का कहना है कि इस TV में एक नहीं बल्कि दो कैमरा शामिल किए जाएंगे। Mi TV 6 ड्यूल कैमरा के साथ आने वाला पहला TV होगा।
लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, Mi TV 6 में कंपनी 48 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप शामिल करेगी। अब तक हाई-एंड स्तर के TV सेगमेंट में कंपनियाँ कैमरा फीचर दिया करती थी हालांकि यह कैमरा 2 या 4 मेगापिक्सल का ही होता था। स्मार्टफोन में शानदार कैमरा अनुभव के बाद अब शाओमी स्मार्ट TV में भी अधिक से अधिक मेगापिक्सल वाला कैमरा लाने की तैयारी में लगी है। मी टीवी 6 पहला ऐसा TV होगा जो 48MP ड्यूल कैमरा से लैस होगा। वेबो पर लीक हुए पोस्टर की जानकारी गिजमोचाइना के ज़रिए जानकारी सामने आई है।
कंपनी TV के स्पेक्स लॉन्च से पहले ही पोस्टर के ज़रिए साझा कर रही है। लेटेस्ट पोस्टर में TV के ऊपरी हिस्से को दिखाया गया है जिसमें पॉप-अप कैमरा सेटअप को देखा जा सकता है।
पिछले ही दिनों जानकारी दी गई थी कि प्लैगशिप Mi TV 6 को शानदार विडियो क्वालिटी प्रदान करेगी। TV में 120 हर्ट्ज़ स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 4K रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले के अलावा, स्मार्ट TV में वाई-फाई 6 कनेक्शन मिलेगा। इसके अलावा, TV में HDMI 2.1 इंटरफेस के साथ-साथ AMD FreeSync प्रीमियम गेम प्ले सर्टिफिकेट मिलेगा। TV में शानदार गेमिंग अनुभव प्रदान करने के लिए कंपनी ने Microsoft के XBox के साथ साझेदारी की है, जो कि गारंटी देता है कि यह टीवी इतना पावरफुल तो होगा कि इसमें Xbox सीरीज़ गेम कंसोल का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही TV को PlayStation 5 का सपोर्ट भी दिया जाएगा।
Mi TV 6 को 28 जून को चीन में लॉन्च किया जाएगा। अभी अन्य बाज़ारों में इसके लॉन्च का पता नहीं चला है।