Mi TV 4X Pro के 55 इंच और Mi TV 4A Pro के 43 इंच मॉडल्स की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है। इन टेलीविज़न्स की सेल फ्लिपकार्ट, मी.कॉम और मी होम स्टोर्स पर शुरू होगी। याद दिला दें, पिछले ही हफ्ते शाओमी ने भारत में अपने दो नए स्मार्ट टेलीविज़न्स को लॉन्च किया था और साथ ही Mi Soundbar को भी लॉन्च किया गया था। दोनों ही Mi TV मॉडल्स कम्पनी के पैचवाल UI पर काम करते हैं।
नए Xiaomi Mi TV मॉडल्स को आज फ्लिपकार्ट, मी.कॉम और मी होम स्टोर्स द्वारा बेचा जाएगा और यह सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। Mi TV 4X Pro 55 इंच मॉडल को भारत में Rs. 39,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है, वहीं बात करें Mi TV 4A Pro 43 इंच वैरिएंट की तो यह Rs. 22,999 की कीमत में उपलब्ध है।
Mi TV 4X Pro में 55 इंच की 4K UHD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2160×3840 पिक्सल है और यह 10-बिट कलर डेप्थ और HDR10 सपोर्ट के साथ आता है। यह 64-बिट एलमोजिक क्वैड-कोर प्रोसेसर और माली-450 GPU द्वारा संचालित है। 55-इंच टीवी में 2GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह Wi-Fi 802.11 b/g/n (2.4GHz/5GHz), ब्लूटूथ v4.2, तीन HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स, एक S/PDIF पोर्ट और एक ईथरनेट पोर्ट के साथ आता है। यह टीवी 20W स्टेरो स्पीकर्स के साथ आता है जो DTS-HD साउंड सपोर्ट करता है।
43-इंच Mi TV 4A Pro TV में फुल HD डिस्प्ले दी गई है और इसका रेज़ोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इस टीवी में 1GB रैम दी गई है और यह 3.5mm ऑडियो जैक से भी लैस है। इसके अलावा इस टीवी के सभी फीचर्स 55-इंच वैरिएंट के समान हैं।