Xiaomi के Mi TV 4X (55) 2020 Edition की पहली सेल, जानें ऑफर्स
प्राइस है Rs 34,999
एयरटेल यूज़र्स के लिए ख़ास ऑफर
Amazon पर किया जाएगा सेल
Xiaomi ने भारत में अपने Mi TV पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए हाल ही में अपना लेटेस्ट Mi TV 4X (55) 2020 Edition लॉन्च किया है और इस टीवी को पहली बार सेल में लाया जा रहा है। शाओमी के इस नए टीवी का price Rs 34,999 है और आज दोपहर 12 बजे इसे Amazon India, Mi.com और मी होम स्टोर्स पर सेल किया जाएगा।
Mi TV 4X (55) 2020 Edition Sale Offers
Mi TV को सुरक्षित रखने के लिए उपभोक्ता Rs 999 में एक साल के लिए मी एक्सटेंडेड वारंटी भी ले सकते हैं। साथ ही, ग्राहक Rs 1,800 में चार महीने के लिए Airtel DTH HD कनेक्शन भी पा सकते हैं। कम्पनी टीवी डिलीवरी के 15 दिनों के अन्दर फ्री इंस्टालेशन सर्विस भी मुहैया करवा रही है।
Mi TV 4X (55) 2020 Edition Specs and Features
Mi TV 4X (55) 2020 Edition एंड्राइड TV 9 के साथ PatchWall 2.0 UI पर काम करता है। Xiaomi के प्रेस रिलीज़ में बताया गया है कि, PatchWall 2.0 में 4K कॉन्टेंट के लिए एक्सटेंसिव लाइब्रेरी दी गई है और साथ ही Netflix, Prime Video, Hotstar समेत 16 लीडिंग कन्टेन्ट पार्टनर के साथ 7 भाषाओँ में 7 लाइव न्यूज़ चैनल का सपोर्ट भी मिलता है। Mi TV 4X (55) 2020 Edition Google के लेटेस्ट एंड्राइड TV 9.0 का गूगल असिस्टेंट, YouTube, Chromecast, Google Play Store और डाटा सेवर बिल्ट-इन मिलता है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो TV में 3 HDMI पोर्ट्स दिए गए हैं जिसमें एक ARC सपोर्ट करता है। TV में 2 USB पोर्ट्स, 1 AV पोर्ट, ईथरनेट पोर्ट, 2.4GHz और 5GHz Wi-Fi के लिए सपोर्ट और एक LAN पोर्ट दिया गया है। यह विडियो codecs सपोर्ट करता है जिसमें H.265, H.264, H.263, VP8/VP9/VC1 और MPEG1/2/4 शामिल हैं। यह TV Amlogic Cortex A53 क्वाड-कोर, Mali-450 MP3, 2GB DDR और 8GB eMMC स्टोरेज के साथ आया है।
TV में 4K 10-बिट पैनल और HDR 10 सपोर्ट दिया गया है। यह TV शाओमी के इन-हाउस इमेज प्रोसेसिंग अल्गोरिद्म, विविड पिक्चर इंजन के साथ आता है। ऑडियो के लिए, TV में Dolby Audio और DTS-HD के साथ 20W साउंड आउटपुट रखा गया है।
रिमोट कण्ट्रोल का डिज़ाइन पिछले Mi TVs में देखे गए डिज़ाइन की तरह ही है। रिमोट में पॉवर बटन के साथ ही गूगल असिस्टेंट बटन, डायरेक्शनल बटन, सिलेक्ट बटन, पैचवॉल और एंड्राइड बटन भी रखे गए हैं। रिमोट के बॉटम में वोल्यूम रॉकर, डेडिकेटेड प्राइम विडियो और नेटफ्लिक्स बटन को रखा गया है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile