LG लाया दुनिया का पहला Transparent OLED TV, होश उड़ा देने वाला है प्राइस… लोग बोले.. इतने में तो एक 2BHK फ्लैट आ जाएगा

LG लाया दुनिया का पहला Transparent OLED TV, होश उड़ा देने वाला है प्राइस… लोग बोले.. इतने में तो एक 2BHK फ्लैट आ जाएगा
HIGHLIGHTS

LG Signature OLED TV में आपको एक 77-इंच की Transparent 4K OLED डिस्प्ले मिल रही है।

इस LG OLED TV का प्राइस लगभग लगभग 51 लाख रुपये के आसपास है।

LG OLED TV में आपको अड्वान्स गेमिंग फीचर मिल रहे हैं, जैसे आपको इसमें 4K 120Hz गेमप्ले और अन्य बहुत कुछ मिल रहा है।

LG ने आखिरकार अपने दुनिया के पहले Transparent TV को US के बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस LG OLED TV को कंपनी ने LG Signature OLED T नाम दिया है। आपको जानकारी दे देते है कि इस टीवी को कंपनी ने CES 2024 में शोकेस किया था, अब यह US में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। हालांकि, इंडिया में इसका प्राइस देखकर बहुत से लोग बेहोश जरूर हो जाने वाले हैं, प्राइस देखकर लोग ऐसा भी कहने लगे हैं कि इतने में तो एक 2BHK फ्लैट आ जाएगा। हालांकि, कंपनी ने इस टीवी के साथ कई एडवांस्ड फीचर आदि को जोड़ा है, जो इस टीवी को एक दमदार और सबसे बेहतरीन टीवी के तौर पर सामने रख रहे हैं।

TV में आपको एक नया Alpha 11 AI प्रोसेसर मिल रहा है, जो आपको 4x बेहतरीन AI परफॉरमेंस दे रहा है, इसके अलावा इसमें आपको 70% ज्यादा बेहतर ग्राफिक परफॉरमेंस मिल रही है। इसके साथ साथ आपको 30% ज्यादा बेहतर प्रोसेसिंग स्पीड मिल रही है, जो इसी पीढ़ी के पिछले टीवी के मुकाबले एक बड़ा अपग्रेड लग रहा है। आइए अब LG के LG Signature OLED T के बारे में और इसके स्पेक्स के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

यह भी पढ़ें: POCO M7 Pro बनाम POCO M6 Pro: कौन सा POCO फोन कम कीमत में रहेगा बेस्ट चॉइस, खरीदने से पहले दोनों की तुलना देख लें

LG Signature OLED T का प्राइस क्या है?

यहाँ आपको बता देते है कि LG Signature OLED T को US में 60,000 डॉलर यानि लगभग लगभग 51 लाख, 10 हजार, 800 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। हालांकि, अभी के लिए कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि इस टीवी को इंडिया के बाजार में लाया जाने वाला है या नहीं। हालांकि, इसकी कीमत सुनकर ही लोगों के होश उद रहे हैं।

LG Signature OLED T के स्पेक्स और फीचर

LG Signature OLED T में एक 77-इंच की 4K OLED डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा यूजर्स इस टीवी के साथ Transparent और Opaque Modes में से चुनाव करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टीवी की डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट मिल रहा है, इसके अलावा इसमें 4K Ultra और HD रेजोल्यूशन मिलता है। इसके साथ साथ ग्राहकों को Dolby Vision और 4K AI Super Upscaling Feature भी मिल रहा है। इस टीवी में LG की ओर से Alpha 11 प्रोसेसर मिलता है।

इसके अलावा इस टीवी में Zero Connect भी दिया जा रहा है, साथ साथ इसमें कटिंग-एज वायरलेस तकनीकी भी मिलती है। ज़ीरो कनेक्ट में ईथरनेट, वाई-फ़ाई 6E, USB 2.0, Bluetooth 5.1 और HDMI भी मिलते हैं। इसके अलावा टीवी में 4.2 Channels Speaker भी मिल रहे हैं, जो AI के साथ साथ DTS:X और Dolby Atmos को सपोर्ट करते हैं।

यह भी पढ़ें: 15000 रुपये में दो-दो दमदार कैमरा सेटअप वाले बेस्ट 5 फोन, इनके आगे तो Vivo और Oppo के बेस्ट कैमरा फोन भी फेल?

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo