digit zero1 awards

LG ने पेश किया BMW और Mercedes Car से भी महंगा TV, कीमत जानकारी खुल जाएंगे आँखें

LG ने पेश किया BMW और Mercedes Car से भी महंगा TV, कीमत जानकारी खुल जाएंगे आँखें
HIGHLIGHTS

LG ने अपने एक सबसे धांसू टीवी 75 रुपये की कीमत में पेश किया है

इसके अलावा LG G2 और LG C2 Series में भी कई टीवी पेश किए गए हैं

R OLED टीवी को 65-इंच की 4K रेजोल्यूशन के साथ पेश किया गया है

LG India ने नए OLED टीवी के लॉन्च के साथ भारत में अपने स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो को एक नया ही आयाम दे दिया है। इन नए LG TVs को सबसे पहले ऐसा भी कह सकते है कि पहली बार CES 2022 में दिखाया गया था। LG की नई OLED लाइन-अप में 97 इंच के OLED TV के साथ ही छोटे कमरों के लिए दुनिया का पहला 42 इंच का OLED TV पेश किया है। इस रेंज में एक 8K OLED टीवी भी शामिल है, जिसमें एक विशाल 88-इंच हाई रिज़ॉल्यूशन पैनल भी है। 

यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiya 2 Movie Telegram पर HD प्रिन्ट में हुई लीक, देखें कितना कमा चुकी है पैसा 

BMW और Mercedes कारों से भी महंगे हैं LG के ये TV

हालांकि, शोस्टॉपर प्रोडक्ट की बात करें तो आपको बता देते हैं कि एलजी सिग्नेचर आर ओएलईडी ने अपनी फ्यूचरिस्टिक रोलेबल डिस्प्ले तकनीक के साथ सभी का दिल जीत लिया है। इसकी कीमत 75 लाख रुपये है। इस टीवी के साथ आपको बेस्ट तकनीकी और लग्जरी का अनोखा मिश्रण मिल रहा है। एलजी ने ब्रांड एंबेसडर- शाहरुख खान की उपस्थिति में नई OLED TV रेंज को लॉन्च किया है। आइए जानते हैं कि आखिर कैसे फीचर्स के साथ आते हैं ये दुनिया के सबसे महंगे टीवी, यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह TV BMW और Mercedes कारों जितने ही महंगे हैं। 

LG OLED TV

कौन कौन से TV हुए हैं लॉन्च 

यहाँ अगर हम कटिंग-एज रोलेबल टीवी से शुरू करें तो आपको बता देते है कि R OLED टीवी को 65-इंच की 4K रेजोल्यूशन के साथ पेश किया गया है, यह अल्ट्रा-थिन OLED पैनल सेल्फ-लिट पिक्सल तकनीकी पर काम करता है, और जब आप इसे इस्तेमाल में नहीं ले रहे होते हैं तो आपको बता देते है कि यह एक बेहतरीन स्टेट-ऑफ-आर्ट साउन्ड सिस्टम के तौर पर नजर आता है। यह पैनल HDR 10 का सपोर्ट करता है, और Cinema HDR के अलावा इसमें आपको 100W 4.2 Channel Sound Setup भी मिल रहा है। इसके अलावा आपको इसमें Dolby Atmos और AI Axoustic Tuning का सपोर्ट भी मिल रहा है। यहाँ आपको बता देते है कि इस टीवी में आपको a9 Gen4 AI प्रोसेसर मिल रहा है, जो 4K 120 FPS गेमिंग को सपोर्ट करता है। इस बेहतरीन TV की कीमत 75 लाख रुपये है। 

यह भी पढ़ें:  BSNL का नहीं इंडिया का सबसे सस्ता प्लान! 425 दिनों के लिए सबकुछ फ्री, देखें अन्य कंपनियों के प्लान

LG G2 और C2 Series वाले OLED Smart TV

LG OLED TV

यहाँ आपको बता देते है कि G2 Series के टीवी दो अलग अलग साइज़ में आते हैं। आप इन्हें 55-इंच और 65-इंच की Screen के साथ खरीद सकते हैं। दोनों ही मॉडल्स में आपको गॅलरी डिजाइन फीचर मिल रहा है, अब अगर हम C2 Series के टीवी की चर्चा करें तो आपको बताया देते है कि इस सीरीज में अलग अलग साइज़ वाले 6 TV पेश किए गए हैं। आप इन्हें 42-इंच, 55-इंच, 65-इंच, 77-इंच, 83-इंच और सबसे बड़े 97-इंच OLED पैनल के साथ पेश किए गए हैं। इन सभी को LG की Evo तकनीकी के साथ पेश किया गया है। 

यह भी पढ़ें: एक लीटर पानी में ही आपके कमरे को शिमला बना देंगे ये Portable Air Cooler, कीमत 500 रुपये से भी कम

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo