इस रेंज में 32-इंच, 40-इंच और 50-इंच पैनल शामिल हैं, और इनमें से तीन टीवी एंड्राइड किटकैट v4.4 पर चलते हैं.
कोडक ने भारतीय बाज़ार में HD LED TVs की रेंज पेश की है. इस रेंज में पांच टीवी शामिल हैं. इस रेंग में 32-इंच, 40-इंच और 50-इंच पैनल शामिल हैं, और इनमें से तीन टीवी 2 HDXSMART स्मार्ट, 40 FHDXSMART, and 50 FHDXSMART एंड्राइड किटकैट v4.4 पर चलते हैं. इनकी कीमत Rs. 17,000, Rs. 25,000 और Rs. 36,000 है. इन तीनों में 4GB की फ़्लैश स्टोरेज और 512MB की रैम मौजूद है. 32HD X900S और 40FHDX900S नार्मल टीवी हैं और इनकी कीमत Rs. 13,500 और Rs. 21,500 है. दोनों 32-इंच डिवाइसेस का रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है, वहीँ 40-इंच और 50-इंच टीवी का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. वैसे बता दें कि यह कीमतें अलग-अलग ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर अलग अलग होगी. कोडक टीवी फ्लिपकार्ट, अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे.
इन TVs को नॉएडा आधारित कंपनी जिसका नाम सुपर प्लेस्ट्रोनिक्स Pvt. Ltd. है बनाएगी. इन सभी TVs को कंपनी के भारत में स्थित तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स पर बनाया जाएगा. इसके साथ ही कंपनी एक 4K TV भी इस साल के आखिर तक पेश करने के बारे में सोच रही है.