JVC 6 ने लॉन्च किये 6 नए Smart LED TV, शुरूआती कीमत है 7,499 रुपए

Updated on 16-Jun-2019
HIGHLIGHTS

JVC 32N3105C है सबसे खास, कीमत 11,999 रुपए

Flipkart पर TV हैं उपलब्ध

नई JVC TV रेंज की कीमत 7,499 रुपये से होती है शुरू

Viera Group JVC ने हाल ही में TV की एक नई रेंज पेश की है। कंपनी ने 6 नए LED TVs की घोषणा भारत में कर दी है। इस नए रेंज की कीमत की बात करें तो किफायती दाम में इसे उतारा गया  है और इसकी शुरूआती कीमत 7,499 रुपए है। कंपनी ने 24 से 39 इंच की रेंज में ये नए टीवी लॉन्च किए हैं। ये सभी लेटेस्ट JVC टीवी स्मार्ट LED टीवी हैं जो स्मार्ट कनेक्टिविटी, इन-बिल्ट ब्लूटूथ के साथ आते हैं।

अगर इस पूरी नई रेंज में सबसे खास डिवाइस की बात करें तो JVC 32N3105C काफी खास है। इस खास टीवी डिवाइस की कीमत 11,999 रुपये रखी गयी है। JVC 32N3105C टीवी इंटेलेक्चुअल UI के साथ आता है, जो कि यूजर की दिलचस्पी को एडॉप्ट करने में सक्षम है और होम स्क्रीन पर यूज़र की पसंद को देखते हुए ही कॉन्टेंट पुश करता है। इस टीवी में Youtube और Netflix के साथ ही कॉन्टेंट के लिए इन-बिल्ट ऐप्लिकेशन दिए गए हैं। इसके साथ ही यूजर अपनी ज़रुरत और पसंद से ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं।

JVC Smart LED TVs की ख़ास बातें

अगर इन सभी टीवी की खासियत की बात करें तो टीवी को रेजॉलूशन 1366×768 पिक्सल के साथ पेश किया गया है। टीवी में आपको 24 वॉट का साउंड आउटपुट, क्वॉड कोर प्रोसेसर, 1GB की रैम और 8GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके साथ ही Miracast का इस्तेमाल करते हुए यह स्क्रीन कास्टिंग को भी सपॉर्ट करता है।

इतना ही नहीं, 3 HDMI पोर्ट्स तो इसमें है ही लेकिन साथ में इसमें 2 USB पोर्ट्स, इन-बिल्ट वाई-फाई और इथरनेट कनेक्टिविटी सपोर्ट भी दिया गया है। टीवी डिवाइस के साथ ही आपको Smart Remote भी कंपनी ने दिया है, जो स्मार्ट इंटरफेस पर नेविगेशन आसान बनाता है।

ये है JVC Smart LED TVs की भारत में कीमत और उपलब्धता

अगर कीमत की बात करें तो JVC की तरफ से लॉन्च JVC 32N380 की कीमत 9,999 रुपये, JVC 24N380C की कीमत 7,499 रुपये, JVC 32N385C की कीमत 11,999 रुपये, JVC 39N380C की कीमत 15,999 रुपये और JVC 39N3105C की कीमत 16,999 रुपये है। जेवीसी ने भारत में कई हायर स्पेसिफिकेशंस वाले टीवी लॉन्च किए हैं, जिनमें JVC 43N7105C और 55N7105 टीवी शामिल हैं। इसके साथ ही JVC 32N3105C भी नई रेंज का काफी खास डिवाइस है जिसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गयी है।

इन नई टीवी डिवाइसों की उपलब्धता की बात करें तो इन JVC TVs को आप Flipkart के ज़रिये खरीद सकते हैं।

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :