Infinix का Zero TV लॉन्च, सस्ते में दे रहा प्रीमियम फीचर बड़े ब्रांडस को लगा जोर का झटका
अपने कई बजट टीवी लॉन्च करने के बाद, स्मार्टफोन ब्रांड Infinix ने अब प्रीमियम Android TV सेगमेंट में अपने कदम रख लिए हैं।
अपने टीवी पोर्टफोलियो को बढ़ते हुए कंपनी की ओर से दो नए टीवी अपने साथ जोड़ लिए गए हैं।
नए लाइन-अप में Infinix ने 50-इंच 4K और 55-इंच QLED टीवी शामिल किए गए हैं।
अपने कई बजट टीवी लॉन्च करने के बाद, स्मार्टफोन ब्रांड Infinix ने अब प्रीमियम Android TV सेगमेंट में अपने कदम रख लिए हैं। अपने टीवी पोर्टफोलियो को बढ़ते हुए कंपनी की ओर से दो नए टीवी अपने साथ जोड़ लिए गए हैं। नए लाइन-अप में Infinix ने 50-इंच 4K और 55-इंच QLED टीवी शामिल किए गए हैं। यह स्मार्ट टीवी क्वांटम डॉट तकनीक से लैस हैं।
यह भी पढ़ें: Realme ने भारत में लॉन्च किया सस्ता Realme C30s, 8000 रुपये से भी कम है कीमत
जीरो 55-इंच QLED टीवी: कीमत और उपलब्धता
जीरो सीरीज में जीरो 55-इंच QLED 4K टीवी को 34,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि अन्य Infinix 50-इंच 4K टीवी जो मौजूदा X3 सीरीज के तहत लॉन्च किया गया है, उसकी कीमत सिर्फ 24,990 रुपये है। दोनों Android TV 24 सितंबर से सेल के लिए आने वाले हैं। ऐसा भी कह सकते हैं कि Flipkart की Flipkart Big Billion Days Sale के दौरान यह टीवी Flipkart पर सेल किए जाने वाले हैं। इसी सेल के दौरान कंपनी की ओर से एक नया लैपटॉप भी बड़ी स्क्रीन एक साथ लॉन्च किए जाने की जानकारी हमें मिली है।
जीरो 55-इंच QLED TV: स्पेसिफिकेशंस और फीचर
यह भी पढ़ें: Reliance Jio के पास हैं इतने धाकड़ प्लान, Airtel-Vi बेनेफिट देखकर पड़ जाते हैं सोच में
ZERO 55-इंच QLED 4K टीवी में डॉल्बी विजन, HDR 10+ सपोर्ट और 60 FPS MEMC सपोर्ट के साथ मिनिमलिस्टिक बेज़ल लेस डिज़ाइन है, जो आपके पसंदीदा टीवी शो, स्पोर्ट्स मैच और मूवी के फ्रेम रेट को बढ़ाता है, जिससे वे स्मूथ दिखते हैं। डिस्प्ले 400 NITS तक की पीक ब्राइटनेस, 85 प्रतिशत NTSC और 122 प्रतिशत sRGB कलर गैमट प्रदान करता है। ज़ीरो 55-इंच QLED 4K टीवी दो शक्तिशाली इन-बिल्ट 36वाट बॉक्स स्पीकर्स के साथ डॉल्बी डिजिटल ऑडियो मिलता है। जो साउन्ड क्वालिटी को बढ़ाते हैं, यह 8K से 20K Hz तक की लिमिट को कवर करते हैं।
55 इंच का QLED ANDROID TV मीडियाटेक क्वाड-कोर CA55 प्रोसेसर पर काम करता है जिसे 2GB रैम और 16GB ROM के साथ जोड़ा गया है। सॉफ्टवेयर आदि की बात करें तो जीरो 55 इंच का टीवी एंड्रॉइड 11 पर चलता है। स्मार्ट टीवी स्पोर्ट्स 3x एचडीएमआई (1 एआरसी सपोर्ट), 2x यूएसबी पोर्ट, 5.0 ब्लूटूथ, वाईफाई बी/जी/एन, 1 एवी इनपुट, 1 लैन, 1 हेडफोन पोर्ट और डुअल बैंड वाईफाई पोर्ट के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: जानिए आयुष्मान खुराना क्यों कहते हैं हुमा कुरैशी को 'चुम्मा कुरैशी'
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile