सस्ते में Inifnix ने लॉन्च किया नया Smart TV, मात्र 11,999 से शुरू होती है कीमत, देखें फीचर

Updated on 10-Mar-2022
HIGHLIGHTS

Infinix ने आज भारत में अपनी नई Android X3 स्मार्ट टीवी सीरीज़ लॉन्च कर दी है

इस स्मार्ट टीवी को Infinix की ओर से यह 32 इंच और 43 इंच वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस Infinix Smart TV को 12 मार्च से 16 मार्च तक 11,999 रुपये और 19,999 रुपये की कीमत में प्री-बुक किया जा सकता है

Infinix ने आज भारत में अपनी नई Android X3 स्मार्ट टीवी सीरीज़ लॉन्च कर दी है।  इस स्मार्ट टीवी को Infinix की ओर से यह 32 इंच और 43 इंच वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस Infinix Smart TV को 12 मार्च से 16 मार्च तक 11,999 रुपये और 19,999 रुपये की कीमत में प्री-बुक किया जा सकता है। Infinix X3 स्मार्ट टीवी एंटी-ब्लू रे टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। इसका मतलब है कि आपको आँखों को इससे कम नुकसान होने वाला है, ऐसा भी कह सकते है कि इससे निकलने वाली हानिकारक नीली किरणों को यह तकनीकी काफी हद तक कम कर देती है। Infinix X3 सीरीज पावर फुल डॉल्बी स्टीरियो साउंड सिस्टम से लैस है।

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुए Redmi Note 11 सीरीज़ के दो धाकड़ फोन, Rs 17,999 से शुरू होती है कीमत

Infinix X3 Smart TV की क्या है कीमत और अन्य डिटेल्स

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस Infinix Smart TV को 12 मार्च से 16 मार्च तक 11,999 रुपये और 19,999 रुपये की कीमत में प्री-बुक किया जा सकता है। Infinix X3 स्मार्ट टीवी एंटी-ब्लू रे टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है।

कैसे फीचर हैं Infinix के नए Smart TV में

यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि जबकि 32 इंच का टीवी 20W आउटपुट (2 बॉक्स स्पीकर) के साथ आता है वहाँ 43 इंच का टीवी 2 बॉक्स स्पीकर और 2 ट्वीटर के साथ 36W आउटपुट के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: OPPO का नया दमदार फोन इस बाज़ार में ले चुका है एंट्री, जानें 8GB रैम वाले फोन की क्या है कीमत

टीवी 122% sRGB कलर गैमट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें आपको HLG सपोर्ट के साथ HDR 10 सपोर्ट के साथ 400 निट्स ब्राइटनेस लेवल मिलता है। 32 इंच का स्मार्ट टीवी HD स्क्रीन और 93% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ आता है। इसके अलावा 43-इंच एडिशन FHD स्क्रीन और 96% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ लॉन्च किया गया है। 

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि लेटेस्ट Infinix Smart TV Android 11 पर काम करते हैं। यहाँ आपको यह भी बता देते है कि Infinix X3 स्मार्ट टीवी लेटेस्ट Realtek RTD2841 64-बिट प्रोसेसर पर काम करता है। हालांकि इसके अलावा आपको स्मार्ट टीवी में 1GB RAM और 8GB ROM मिल रही है। यहाँ आपको यह भी बता देते है कि Infinix X3 एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी नेटफ्लिक्स, Amazon Prime, यूट्यूब जैसे ऐप के साथ आता है, यानि यह ऐप्स इस टीवी में आपको बिल्ट-इन मिल रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: JioPhone Next अब मिल रहा ऑफलाइन, 300 रुपये में भी ले जा सकते हैं घर, देखें कैसे 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :