Infinix ने लॉन्च किया मात्र 8,999 रुपये की कीमत में आने वाला Smart TV, देखें फीचर

Infinix ने लॉन्च किया मात्र 8,999 रुपये की कीमत में आने वाला Smart TV, देखें फीचर
HIGHLIGHTS

Infinix ने भारतीय बाजार में Infinix 32-इंच Y1 HD स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है।

टीवी एक सुपर अफोर्डेबल प्राइस के साथ आता है और देश में एंट्री लेवल स्मार्ट टीवी सेगमेंट को लक्षित करता है।

Infinix Y1 32 इंच के एचडी-रेडी पैनल के साथ आता है जिसमें 1366 x 768 पिक्सल रेजोल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट है।

Infinix ने भारतीय बाजार में Infinix 32-इंच Y1 HD स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। टीवी एक सुपर अफोर्डेबल प्राइस के साथ आता है और देश में एंट्री लेवल स्मार्ट टीवी सेगमेंट को लक्षित करता है। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में!

यह भी पढ़ें: ये बेस्ट SSD ड्राइव ब्रांड अपके डिवाइस के बूटअप टाइम को करेंगे कम

Infinix 32-इंच Y1 स्पेक्स और फीचर्स

Infinix Y1 32 इंच के एचडी-रेडी पैनल के साथ आता है जिसमें 1366 x 768 पिक्सल रेजोल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट है। इसका ब्राइटनेस लेवल 250nits है। टीवी में डिस्प्ले पैनल के चारों तरफ पतले बेज़ल नजर आते हैं।

infinix smart tv 32-inch

ऑडियो आदि की बात करें तो टीवी डॉल्बी ऑडियो द्वारा ट्यून किए गए 20W बॉक्स स्पीकर के साथ आता है, और इसमें, क्वाड-कोर प्रोसेसर, 512MB रैम और 4GB स्टोरेज है। टीवी एंड्रॉइड-आधारित ओएस पर नहीं चलता है, बल्कि इसमें प्राइम वीडियो, ज़ी5, यूट्यूब, सोनीलिव, आज तक जैसे ऐप के साथ एक कस्टम ओएस के साथ आता है, यह सभी ऐप्स पहले से ही टीवी पर इंस्टॉल है। अन्य ऐप्स को ऐप स्टोर के माध्यम से टीवी पर भी डाउनलोड किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: गिम्बल स्टेबलाइज़ेशन के साथ लीक हुआ Asus Zenfone 9 का ऑफिशियल प्रोडक्ट विडियो

कनेक्टिविटी के लिए वाई1 टीवी (Y1 TV) में तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, एक ऑप्टिकल पोर्ट, एक लैन पोर्ट, मिराकास्ट और एक कास्ट ऑप्शन हैं। टीवी रिमोट में YouTube, ब्राउजर और प्राइम वीडियो के लिए शॉर्टकट आदि भी दिए गए हैं। 

infinix smart tv 32-inch

प्राइस और उपलब्धता

Infinix 32-इंच Y1 स्मार्ट टीवी की कीमत 8,999 रुपये है और यह 18 जुलाई से फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: कैसे प्राप्त करें eSIM? क्या आपके फोन में काम करने वाला है eSIM, यहाँ देखें फोन्स की लिस्ट

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo