टेलिकॉम रेगुलेटर TRAI ने सब्सक्राइबर्स के इले चैनल्स के लिए अधिकतम शुल्क सीमा निर्धारित की है। नए टैरिफ के बाद सब्सक्राइबर्स को केवल उन्हीं चैनल्स के लिए पैसा देना होगा जिन्हें देखना चाहते हैं और यह शुल्क ब्रॉडकास्टर्स द्वारा तय किया गया MRP होगा। बड़े ब्रॉडकास्टर्स जैसे स्टार, वायाकॉम और ज़ी ने ग्रुप्स की कीमतों की घोषणा भी कर दी है, जिसमें हर कीमत में अलग-अलग चैनल्स शामिल हैं।
इन नई कीमतों से ग्रहकों का वो पैसा बचाने की निति है, जो उन चैनल्स के लिए देना पड़ता है जिन्हें यूज़र्स देखते भी नहीं हैं। आमतौर पर DTH प्रदाता एक विशेष कीमत में चैनल्स का एक ग्रुप पेश करते हैं।
नई प्राइस लिस्ट में, HD चैनल्स की कीमतें SD चैनल्स की तुलना में अधिक हैं। कीमतें स्टार प्लस के लिए Rs 19 से लेकर ABP आनंदा के लिए Rs 0.5 तक हैं। अधिकांश मनोरंजन के चैनल्स Rs 8 से Rs 15 के आसपास हैं, जबकि नए चैनल्स कम कीमतों में उपलब्ध हैं।
नए कीमतों के नियमों के बाद ग्राहकों को न्यूनतम 100 चैनल्स को चुनना होगा जिसमें 26 दूरदर्शन चैनल्स अनिवार्य होंगे। इस पैकेज की अनुमानित कीमत Rs 130 और 18 प्रतिशत GST होनी चाहिए। अन्य सरकारी चैनल्स फ्री-टू-एयर (FTA) होंगे और यूज़र्स को Rs 20 अतिरिक्त देने होंगे। 26 दूरदर्शन चैनल्स के अलावा यूज़र्स अपनी इच्छानुसार अन्य चैनल्स को चुन सकते हैं।
ट्राई द्वारा नए टैरिफ नियम के अनुसार ब्रॉडकास्टर्स को चैनलों के लिए प्रति माह मूल्य का ड्राफ्ट तैयार करना होगा। आदेश में ब्रॉडकास्टर्स को यह अनुमति दी गई है कि वे एक विशेष कीमत में चैनल्स को एक ग्रुप के रूप में पेश कर सकते हैं। हालांकि इस ग्रुप की कीमत ग्रुप में शामिल चैनल्स को मिलाकर इनकी कीमत के 85 प्रतिशत से कम नहीं हो सकती।