digit zero1 awards

Flipkart पर टीवी डेज सेल में 12,000 रुपये से सस्ते में मिल रहा है Nokia का TV

Flipkart पर टीवी डेज सेल में 12,000 रुपये से सस्ते में मिल रहा है Nokia का TV
HIGHLIGHTS

Flipkart TV Days sale में सस्ते में मिल रहा है नोकिया का टीवी

12 हजार रुपये से कम में मिल रहा है Nokia 43 inch Ultra HD टीवी

इस समय 23,999 रुपये में मिल रहा है नोकिया का यह टीवी

Flipkart पर 15 अगस्त से 19 अगस्त तक के लिए TV Days Sale चल रही है जिसके दौरान टीवी पर बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप कम बजट में 43 इंच वाला स्मार्ट टीवी खरीदना चाह रहे हैं तो यह एक अच्छा मौका है। Nokia के 43-इंच के स्मार्ट टीवी को 12 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Vivo V25 Pro, कीमत, स्पेक्स के बारे में मिली जानकारी

Nokia 43 inch Ultra HD 4K LED Smart Android TV 

Nokia 43 inch Ultra HD 4K LED Smart Android TV की बात करें तो इसका लॉन्च प्राइस 40,000 रुपये है लेकिन सेल के दौरान टीवी 23,999 रुपये में सेल किया जा रहा है। टीवी पर 40% का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके बाद बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी शामिल हैं जिनको लगाने के बाद कीमत और भी कम हो जाती है। 

nokia 43 inch ultra HD 4k LED tv

HDFC और SBI बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1500 रुपये तक का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप फोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत खरीदते हैं तो 11000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। अगर आप पूरा एक्सचेंज डिस्काउंट पाते हैं तो आपको टीवी आधी कीमतों में मिल जाएगा। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाने के लिए अपके टीवी कि कंडीशन अच्छी होनी चाहिए और शर्तों पर खरा उतरना चाहिए।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo