एलिस्टा ने webOS TV द्वारा पावर्ड पहला अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्ट एलईडी टीवी लॉन्च किया, कीमत है 48,990 रुपये

Updated on 14-Jun-2022
HIGHLIGHTS

एलिस्टा ने webOS TV द्वारा पावर्ड पहला अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्ट एलईडी टीवी लॉन्च किया

webOS TV(वेबओएस टीवी)द्वारा पावर्ड एलिस्टा स्मार्ट एलईडी टीवी तीन अलग-अलग आकार, 43 इंच. 50 इंच और 55 इंच में उपलब्ध होगा

यह इस्तेमाल में आसान सहज मैजिक रिमोट के साथ मिलता है

भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेज, आईटी और मोबाइल एक्सेसरीज के प्रमुख ब्रांड, एलिस्टा ने आज अपने अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्ट एलईडी टीवी को लॉन्च करने की घोषणा की।webOS TVद्वारा पावर्ड यह टीवी बेजेल लेस डिजाइन प्रदान करते हैं और उपभोक्ताओं को वास्तव में टीवी देखने का बेजोड़ अनुभव प्रदान करते हैं। एलिस्टा अपने उपभोक्ताओं को किफायती दाम पर आधुनिक तकनीक प्रदान करने के लिए पहचाना जाता है और ये स्मार्ट एलईडी इसका सच्चा प्रतीक है।

यह भी पढ़ें: मिड-जुलाई में लॉन्च हो सकती है Vivo की V25 सीरीज़, कीमत होगी 30-40 हज़ार के बीच

यह तीन स्क्रीन आकार में उपलब्ध है, जिसमें 43 इंच (109 सेमी), 50 इंच (124 सेमी) और 55 इंच (140 सेमी) शामिल हैं। एलिस्टा स्मार्ट एलईडी टीवी में ThinQ AI तकनीक शामिल है, जो उपभोक्ताओं से दो तरह के संवाद से जुड़ती है। यह मोबाइल से यूजर के लिए स्मार्ट टीवी का उपयोग करना आसान बनाती है।इस तकनीक के साथ,यूजर्स इसमें बिल्ट-इन एलेक्सा तक अपनी आसान पहुंच बना सकते हैं और इस डिवाइस को वॉयस कमांड से मैनेज कर सकते हैं। वह वॉयस कमांड से अपने मनपसंद ओटीटी ऐप्स को भी ब्राउज़ कर सकते हैं।

webOS TVसे पावर्ड एलिस्टा स्मार्ट एलईडीटीवी एक सहज, इस्तेमाल मेंआसानी मैजिक रिमोट के साथ आता है। इसमें नेटफ्लिक्स और प्राइमवीडियो के लिए अलग से हॉटकी दी गई है जिससे यूजर्स को उनके पसंदीदा शोज एवं ऐपस तक तेज पहुंच मिलती है। ये टीवी 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 4के क्वॉकन्टनम ल्यूसेंट और 1.07 बिलियन रंगों की चमक के साथ मिलते हैं। यूजर्स लो फ्रेम रेट कंटेंट और एमईएमसी  60 हटर्ज के माध्यम से वास्तव में धुंधलेपन से मुक्त साफ और चमकदार दृश्यों का मजा ले सकते हैं। दर्शकों को टीवी देखने का जबर्दस्त अनुभव प्रदान करने के लिए यह भविष्य की जरूरतों के लिए बनाई गई तकनीक, एएलएलएम (ऑटोमैटिक लो लेटेंसी मोड) से लैस होकर आते हैं। यह 5 एमएस से कम का रेस्पॉन्स टाइम देते है। इससे उपभोक्ताओं को टीवी देखने का काफी जबर्दस्त अनुभव मिलता है।

यह भी पढ़ें: जून की गर्मी में बढ़ गई है नए रेफ्रिजरेटर की ज़रूरत, देखें कुछ बढ़िया ऑप्शन

एलिस्टा के सीईओ पवन कुमार ने इस लॉन्चिंग पर टिप्पणी करते हुए कहा, “भारत में स्मार्ट टीवी इंडस्ट्री काफी तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है। उपभोक्ता आज अपने बजट में बेजोड़ अनुभव, बेहतर तकनीक और टीवी देखने का शानदार अनुभव चाहते हैं। हमारी सफलता की जड़ें उपभोक्ताओं को  बेहतरीन क्वॉलिटी के उत्पााद प्रदान करने पर पूरा ध्यान केंद्रित करने और उनकी पहुंच के अंदर प्रीमियम उत्पाेद प्रदान करने में हैं। स्मार्ट टीवी की श्रेणी में हम तेजी से बढ़ती कंपनियों में से एक हैं। स्मार्ट टीवी की श्रेणी में webOS TVकी पावर से लैस एलिस्टा स्मार्ट एलईडी टीवी की लॉन्चिंग के बादहमारी योजना इस श्रेणी में में अपनी सफलता को एक लेवल ऊपर ले जाने की है। हमें पूरी आशा है कि हम अपने स्मार्ट एलईडी टीवी से उन उपभोक्ताओं तक पहुंचेंगे, जो किफायती कीमत पर अपने टीवी देखने के अनुभव को बेहतर बनाने के इच्छुक हैं।"

डॉल्बी ऑडियो द्वारा समर्थित,स्मार्ट टीवी के तीनों मॉडल दर्शकों के संगीत सुनने के अनुभव को और बेहतर बनाते हैं और माहौल में गूंजने वाली बेहतरीन सराउंड साउंड प्रदान करते है। अगर कनेक्टिविटी के नजरिये से देखें तो दर्शकों को बिना किसी रुकावट के स्ट्रीमिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए एलिस्टा स्मार्ट एलईडी टीवी ड्यूल बैंड वाईफाई के साथ आता है। सभी तीन मॉडलों के दाम काफी आकर्षक हैं। 43 इंच (109 सेमी)  का टीवी 48,990 रुपये, 50 इंच (124 सेमी) का टीवी 59,990 रुपये और 55 इंच (140 सेमी) के टीवी का रिटेल में दाम 70,990 रुपये रखा गया है। एलिस्टा के स्मार्ट एलईडी टीवी सभी प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म  पर उपलब्ध है। 

यह भी पढ़ें: OnePlus 10 Ultra और OnePlus 10 पर चल रहा है काम, रेंडर से मिली नई जानकारी

एलिस्टा के पोर्टफोलियो में एलईडी टीवी, वॉशिंग मशीन, कूलर्स,डिश वॉशर्स, रेफ्रीजरेटर्स, आईटी एक्सेसरीज. मोबाइल एक्सेसरीज और स्पीकर्स शामिल हैं। कंपनी के शीर्ष नेतृत्व में इंडस्ट्री को नई राह दिखान वाले वह दिग्गज शामिल हैं, जिनमें कुल मिलाकर 200 से ज्यादा सालों की सम्मिलित विशेषज्ञता है।  कंपनी की पहल, “वोकल फॉर द लोकल” और “भारत में रोजगार की बेहतर संभावनाएं सृजित करने” के दोहरे उददेश्यों से प्रेरित है। भारतीय उपभोक्ता  इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी होने के नाते,एलिस्टा की महत्वांकांक्षा ब्रैंड कीस्थापना के साथ-साथ लोगों को जिंदगी बेहतर बनाने की है। 

यह भी पढ़ें: इंडिया में लॉन्च हुआ Samsung Crystal 4K Neo TV, देखें क्या है कीमत

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :