डीटल के एलईडी टीवी की रेंज अब स्नैपडील पर भी उपलब्ध

Updated on 27-Jul-2023
HIGHLIGHTS

फीचर फोन, एक्सेसरीज और टेलीविजन सहित अपने किफायती उत्पादों की रेंज पेश करने के लिए लोकप्रिय हो चुकी डीटल ने प्रमुख ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्नैपडील के साथ भागीदारी शुरू की है।

फीचर फोन, एक्सेसरीज और टेलीविजन सहित अपने किफायती उत्पादों की रेंज पेश करने के लिए लोकप्रिय हो चुकी डीटल ने प्रमुख ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्नैपडील के साथ भागीदारी शुरू की है। 40 करोड़ भारतीयों को जोड़ने के अपने नजरिये के साथ कंपनी ने डीटल एलईडी टीवी की संपूर्ण रेंज 21 जनवरी 2019 से स्नैपडील पर उपलब्ध कराने का फैसला किया है जिसकी कीमत 6,999 रुपये से लेकर 69,999 रुपये तक है।

डीटल ने चौंका देने वाले मूल्यों पर ग्राहकों को क्वालिटी उत्पाद देने की दिशा में हमेशा अपने संसाधनों को उपयुक्त मुकाम पर उपलब्ध कराया है। कंपनी ने अपने टीवी के साथ अभिनव टेक्नोलॉजी को जोड़ते हुए हर किसी के लिए टीवी देखने का बेहतर अनुभव निर्मित किया है। इस ब्रांड ने हाल ही में विश्व का सबसे किफायती एलसीडी टीवी डीटल डी1 महज 3,999 रुपये में पेश किया है। सबसे किफायती टीवी पेश करते हुए कंपनी ने उन लोगों के जीवन में पहुंच बनाने का लक्ष्य रखा है जो समझते हैं कि टीवी एक विलासी उत्पाद है और इसे खरीदना उनके सामथ्र्य से बाहर है।

इसी नजरिये पर आगे बढ़ते हुए डीटल के टीवी रेंज के सभी आगामी उत्पाद अब स्नैपडील पर उपलब्ध होंगे।

इस बारे में डीटल के एमडी योगेश भाटी कहते हैं, “भारत में तेजी से विकसित होते टेलीविजन बाजार को देखते हुए हमने 2018 में स्मार्ट टीवी बाजार में प्रवेश किया और अब ग्राहकों की विविधतापूर्ण जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी तरह के मूल्यों वाले टीवी पेश किए हैं। हमारा लक्ष्य ऐसे उत्पाद देना है।

Connect On :