ब्लॉपंक्ट ने 14,999 रु. के शरुुआती दाम में 4 ‘मेड इन इंडिया’ एन्ड्रॉयड स्मार्ट टीवी लॉन्च किए
ये एन्ड्रॉयड टीवी मॉडल 4 अलग-अलग वैरिएंट्स - 32 इंच, 42 इंच, 43 इंच और 55 इंच में उपलब्ध होंगे
ये उत्पाद 10 जुलाई से फ्लिपकार्ट के लाखों ग्राहकों को उपलब्ध हो जाएंगे
यह ब्रांड स्मार्ट टीवी की अपनी सीरीज़ को बढ़ा रहा है
जर्मन कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, ब्लॉपंक्ट ने भारत में चार ‘मेड-इन-इंडिया’ एन्ड्रॉयड टीवी मॉडल प्रस्तुत किए हैं। इसके लिए ब्रांड ने भारतीय अनुबंध निर्माता, सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (एसपीपीएल) के साथ एक एक्सक्लुसिव लाईसेंसिंग समझौता किया है। लाईसेंसिंग अनुबंध के तहत, ब्लॉपंक्ट की मैनुफैक्चरिंग, ब्राडिंग, डिज़ाइनिंग एवं पैकेजिंग तथा रिटेलिंग की सप्लाई चेन का संचालन एसपीपीएल द्वारा किया जाएगा, जो देशी ब्रांड्स का 30 साल से निर्माण करती आ रही है। ये उत्पाद उपभोक्ताओं को 10 जुलाई से भारत के होम-ग्रोन ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस, फ्लिपकार्ट पर मिलने लगेंगे।
इन चार एन्ड्रॉयड टीवी मॉडल्स का मूल्य 14,999 रु. से शुरू होगा। इनमें 32 इंच का एचडी रेडी सायबरसाउंड एन्ड्रॉयड टीवी, 42 इंच का एफएचडी एन्ड्रॉयड टीवी, 43 इंच का साइबर साउंड 4के एन्ड्रॉयड टीवी एवं 55 इंच का 4के एन्ड्रॉयड टीवी है। 32 इंच का टीवी 14,999 रु. में मिलेगा और यह बेज़ेललेस है एवं एन्ड्रॉयड 9 द्वारा संचालित होता है। इसमें 40 वॉट का स्पीकर आउटपुट, एज़-फ्री साउंड टेक्नॉलॉज, 2 स्पीकर, 1 जीबी रैम एवं 8जीबी रोम है, जिससे व्यूइंग का स्मूथ अनुभव मिलता है। 42 इंच के एफएचडी एन्ड्रॉयड टीवी 21,999 रु. का है और इसमें एन्ड्रॉयड 9 एवं अल्ट्रा-थिन बेज़ेल, 40 वॉट का स्पीकर आउटपुट, एज़-फ्री साउंड टेक्नॉलॉजी, 2 स्पीकर, 1 जीबी रैम और 8जीबी रोम है। 43 इंच के 4के टीवी में ब्रांड ने 50वॉट का स्पीकर आउटपुट दिया है। इसका मूल्य 30,999 रु. है। यह टीवी बेज़ेल-लेस है। इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस, डीटीएस ट्रू सराउंड साउंड सर्टिफाइड ऑडियो, 4 बेहतरीन स्पीकर एवं डॉल्बी एमएस12 साउंड टेक्नॉलॉजी है, जो डिकोड कर डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी डिजिटल प्लस पॉवर्ड साउंड टेक्नॉलॉजी को बेहतर बना देती है। इस मॉडल में एन्ड्रॉयड 10 और 2 जीबी रैम एवं 8 जीबी रोम है।
55 इंच के टीवी का मूल्य 40,999 रु. है। यह मॉडल बेज़ेललेस है और इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस, डीटीएस ट्रू सराउंड साउंड सर्टिफाइड ऑडियो एवं डॉल्बी एमएस12 साउंड टेक्नॉलॉजी है, जो डिकोड कर डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी डिजिटल प्लस पॉवर्ड साउंड टेक्नॉलॉजी को बेहतर बना देती है। इसमें 43 इंच के मॉडल की तरह एन्ड्रॉयड 10 और 2 जीबी रैम एवं 8 जीबी रोम तथा 4 स्पीकर हैं। इन सभी मॉडलों में 5.0 ब्लूटूथ, 2 यूएसबी पोर्ट, 3 एचडीएमआई पोर्ट एवं वॉइस इनेबल्ड रिमोट तथा एआरएम कॉर्टेक्स ए53 प्रोसेसर है।
देश में लाखों ग्राहक लेटेस्ट ‘मेड इन इंडिया’ टीवी फ्लिपकार्ट से किफायती, सुरक्षित व स्वच्छ तरीके से अपने घर पर मंगा सकेंगे।
भारत में ब्लॉपंक्ट का एक्सक्लुसिव ब्रांड लाईसेंस प्राप्त करने के बारे में अवनीत सिंह मारवा, सीईओ, सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (एसपीपीएल) ने कहा, ‘‘हम लोकप्रिय व प्रतिष्ठित जर्मन कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी, ब्लॉपंक्ट से जुड़कर बहुत उत्साहित हैं। भारत में ब्लॉपंक्ट के फुटप्रिंट्स एवं एन्ड्रॉयड टीवी मॉडल्स के लॉन्च के साथ हम ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। फ्लिपकार्ट के साथ हमारी मौजूदा साझेदारी नई जनरेशन के स्मार्ट टीवी को देश के लाखों ग्राहकों तक पहुंचाने में मुख्य भूमिका निभाएगी। इस लॉन्च के साथ हम अगले तीन साल में 15 प्रतिशत बाजार अंश हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं।’’
इस लॉन्च एवं एसपीपीएल के साथ टाईअप के बारे में एंड्रेज़ सेब्रत, मैनेजिंग डायरेक्टर जीआईपी डेवलपमेंट/ब्लॉपंक्ट ब्रांड लाइसेंसिंग ने कहा, ‘‘ब्लॉपंक्ट की उत्कृष्टता एवं लंबी उम्र हमारी संपत्ति है। हमारे ब्रांड की स्थापना 1924 में हुई थी और तब से ही ब्लॉपंक्ट किफायती मूल्य में ट्रू-टू-लाईफ कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेस प्रदान करता आ रहा है। आज लंबे समय से स्थापित मैनुफैक्चरिंग कंपनी, एसपीपीएल प्राइवेट लिमिटेड के साथ हमारे एक्सक्लुसिव टाई-अप द्वारा हम फ्लैगशिप सिनेमेटिक अनुभव का वादा करते हुए हर भारतीय घर में अपने सर्वश्रेष्ठ एन्ड्रॉयड टेलीविज़न मॉडल पहुंचाना चाहते हैं।
फ्लिपकार्ट के वाइस-प्रेसिडेंट, लार्ज अप्लायंसेस, हरी जी. कुमार ने कहा, ‘‘पिछले सालों में ग्राहकों का टीवी देखने का अनुभव पूरी तरह बदल गया है और भारतीय घरों में स्मार्ट टीवी का वर्चस्व हो गया है। ग्राहकों की इन विकसित होती जरूरतों को पूरा करने के लिए फ्लिपकार्ट ब्रांड पार्टनर्स के साथ सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजी समाधान प्रदान करने में अग्रणी है। एसपीपीएल के साथ हमारा लंबा संबंध है और हम भारत में ब्लॉपंक्ट टीवी फ्लिपकार्ट के साथ लॉन्च करके इस संबंध को और ज्यादा मजबूत बना रहे हैं।’’