digit zero1 awards

Reliance Jio अब आपको दे रहा है कमाई का अच्छा मौका

Reliance Jio अब आपको दे रहा है कमाई का अच्छा मौका
HIGHLIGHTS

Jio लगा रही 1 लाख मोबाइल टावर और इसके लिए वह जगहों की तलाश में है.

अभी तक Reliance Jio ने लोगों को लगभग 6 महीनों तक फ्री में 4G डाटा और कालिंग की सुविधा दी है और इसके चलते Jio ने अपने साथ लगभग 100 मिलियन यूजर्स भी जोड़ लिए हैं. अब Jio लोगों को कमाई करने का भी मौका दे रही है. दरअसल Jio लगा रही 1 लाख मोबाइल टावर और इसके लिए वह जगहों की तलाश में है. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

अगर आप भी कमाई करना चाहते हैं तो आप भी टावर लगाने वाली कंपनियों से कांटेक्ट कर सकते हैं. टावर लगवाने के लिए आपको टावर लगाने वाली कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा. वहां आपको एक लिंक मिलेगा, जिसमें अपने नाम और पते के साथ प्रॉपर्टी की पूरी जानकारी देनी होगी. इसके तहत बताना होगा कि, आपका प्लॉट है या छत, ओनरशिप आपके नाम से है या ज्वॉइंट. आपको बताना होगा कि, आपकी प्रॉपर्टी रेजिडेंशियल है या कमर्शियल.

वैसे बता दें कि, टावर लगाने के लिए आपके पास कम से कम 500 वर्ग फुट की छत होनी चाहिए या फिर आपके पास  वहीं, कम से कम 2000 वर्ग फुट का प्लॉट होना चाहिए. आपको इसके लिए Rs. 30,000 तक मिल सकते हैं. वैसे अलग-अलग लोकेशन के हिसाब से कीमत मिलती है.

इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo