वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) की फाइबर (Fiber) ब्रॉडबैंड (Broadband) सब्ससीडरी कंपनी यू ब्रॉडबैंड (Broadband) (You Broadband) देश में सबसे प्रसिद्ध इंटरनेट (Internet) सेवा प्रदाता (आईएसपी) की लिस्ट में तो नहीं है, लेकिन कंपनी के पास बढ़िया से बढ़िया प्लांस (Plans) हैं जिनके माध्यम से कंपनी अपने यूजर्स को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। कंपनी बिजनेस ग्राहकों को भी सेवाएं प्रदान करती है।
यह भी पढ़ें: 14 फरवरी को लॉन्च होगा Infinix Zero 5G, Flipkart पर सेल किया जाएगा कंपनी का पहला 5G फोन
अगर आप यू ब्रॉडबैंड (Broadband) (You Broadband) के किसी हाई-स्पीड (high-speed) इंटरनेट (Internet) प्लान (Plan) की तलाश कर रहे हैं, तो इस बारे में आपको ज्यादा बड़े पैमाने पर कुछ मांग करने की नहीं सोचनी चाहिए, असल में आपको कंपनी के पास 500Mbps या 1Gbps का प्लान (Plan) नहीं मिलने वाला है, लेकिन आपको 350Mbps का प्लान (Plan) मिल सकता है, जो आपको अपने बेनेफिट आदि से निश्चित तौर पर लुभा सकता है।
ध्यान दें कि 350Mbps की स्पीड वाला यू ब्रॉडबैंड (Broadband) (You Broadband Plan) केवल पुणे में उपलब्ध है। अन्य शहरों में कंपनी 200Mbps तक इंटरनेट (Internet) स्पीड वाले प्लान (Plan) पेश करती है। 350Mbps की स्पीड वाले इंटरनेट (Internet) प्लान (Plan) की कीमत 2065 रुपये प्रति माह (टैक्स के साथ) है, और यह बिना किसी अतिरिक्त लागत के अतिरिक्त दिनों की सेवाओं के साथ लंबी अवधि की वैलिडिटी भी आपको प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें: इस हफ्ते लॉन्च हो गई हैं ये फिल्में और वेब सीरीज़, बोरिंग वीकेंड को बेहतर बनाना है तो देखें ये…
इस हाई-स्पीड (high-speed) प्लान (Plan) के साथ जो केवल पुणे में उपलब्ध है, उपयोगकर्ताओं को 3.5TB डेटा मिलता है। यदि आप चाहते हैं कि यू ब्रॉडबैंड (Broadband) (You Broadband) आपको मॉडेम और राउटर प्रदान करे, तो आपको अतिरिक्त 1,999 रुपये का सिक्युरिटी डिपॉजिट जमा करना होगा।, यह आपको वापिस मिल जाने वाला है। कुछ प्लान (Plan) में कोई इंस्टॉलेशन चार्ज भी नहीं लगता है, जो कंपनी की ओर से एक अच्छा कदम कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: जल्द भारत में लॉन्च होने वाले हैं Infinix, Redmi, Vivo और Samsung के ये फोंस
नोट: प्रीपेड रिचार्ज प्लांस की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें!