इस समय टेलिकॉम बाज़ार में सभी कम्पनियां आए दिन नए प्लान्स और ऑफर्स लेकर बाज़ार में उतर रही हैं और इन्हीं में भारत संचार निगम लिमिटेड भी शामिल है। पिछले कुछ हफ़्तों में हम BSNL के प्रीपेड प्लान्स के साथ ही ब्रॉडबैंड प्लान्स में भी कई बदलाव देख चुके हैं। हालांकि, आज जिस प्लान की हम बात कर रहे हैं यह कोई पुराने प्लान में बदलाव की ख़बर नहीं है बल्कि बीएसएनएल के इस Rs 599 के नए प्लान को एक्टिवेट करने के बाद यूज़र्स अपने मौजूद प्लान की वैधता को बढ़ा सकते हैं।
बीएसएनएल का यह Rs 599 का प्रीपेड प्लान वैलिडिटी बढ़ाने या फिर माइग्रेट करने वाले यूज़र्स उपभोक्ताओं के लिए है। BSNL प्रीपेड यूज़र्स इस प्लान के ज़रिए अपने किसी भी मौजूद प्लान की वैधता को 180 दिनों तक बढ़ा सकते हैं। इस प्लान के ज़रिए यूज़र्स के प्लान की वैधता छह महीनों तक बढ़ जाती है और साथ ही यूज़र्स को फ्री लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स का लाभ भी मिलता है। हालांकि यह प्लान दिल्ली या मुंबई के लिए नहीं है क्योंकि बीएसएनएल इन शहरों में ऑपरेट नहीं कर रही है। अगर आपका मौजूदा प्लान एक्सपायर होने वाला है और आप इसकी वैधता को बढ़ाना चाहते हैं तो यह रिचार्ज प्लान एक्टिव कर सकते हैं।
अगर हम प्रीपेड पोर्टफोलियो पर नजर डालें तो आपको बता देते हैं कि कंपनी की ओर से यानी BSNL की ओर से Rs 666 की कीमत में आने वाला सिक्सर प्लान की वैधता को कंपनी की ओर से बढ़ा दिया गया है, आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको 3.7GB डेली डाटा मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको FUP लिमिट भी मिल रही है, जिसके पूरा होने के बाद आपको मात्र 40Kbps की स्पीड ही मिलने वाली है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 100 SMS डेली मिलने वाले हैं, इसके लावा इसमें आपको मुंबई और दिल्ली सर्कलों के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है।
इस प्लान में आपको अभी तक मात्र 122 दिनों की ही वैधता मिल रही थी, हालाँकि अब इस प्लान के साथ आपको कंपनी की ओर बदलाव के साथ 134 दिनों की वैधता मिल रही है, हालाँकि आपको यह भी याद दिला देते हैं कि अभी कुछ समय पहले ही इस प्लान की वैधता को घटाया भी गया था, इस प्लान की पहले वैधता 129 दिनों की थी लेकिन बाद में इसे घटाकर 122 दिन कर दिया गया था।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!