वोडाफोन ने पेश किया Rs 399 का नया पोस्टपेड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा 30GB 3G/4G डाटा

वोडाफोन ने पेश किया Rs 399 का नया पोस्टपेड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा 30GB 3G/4G डाटा
HIGHLIGHTS

ये प्लान जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में उपलब्ध नहीं है.

वोडाफोन अब 399 रुपये में  30GB 4G डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग ऑफर कर रहा है. रिलायंस जियो, एयरटेल और आइडिया से प्रतिस्पर्धा के लिये वोडाफोन ने इस नये प्लान को पेश किया है. अमेज़न पर स्मार्टफोंस और दूसरे डिवाइसेस पर है डिस्काउंट

ये नया प्लान वोडाफोन रेड पोस्टपेड प्लान के तहत आता है और अनलिमटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 30GB 3G/4G मंथली डाटा की पेशकश करता है. साथ ही वोडाफोन प्रीपेड या किसी अन्य नेटवर्क के प्रीपेड ग्राहकों के पोस्टपेड में माइग्रेट होने पर 200GB तक डाटा रोलओवर का ऑप्शन भी है. साथ ही ये प्लान फ्री मूवीज एक्सेस के साथ Magzter सब्सक्रिप्शन देता है, जो 4 महीने के लिये 3,500 मैगजीन्स के कलेक्शन की पेशकश करता है.

इस प्लान का फायदा उठाने के लिए, आपको अपने फोन से 199 डायल करना होगा. आधिकारिक वोडाफोन वेबसाइट को नये प्लान के डिटेल से अपडेट नहीं किया गया है, लेकिन फाइन प्रिंट बताता है 6 बिलिंग साइकिल के बाद, ग्राहकों को 499 रुपये का भुगतान करना होगा, जो कि मूल राशि से 100 रुपये अधिक है. इसके अलावा, ये नया प्लान जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में उपलब्ध नहीं है.

नये प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी, जिसकी लिमिट प्रति दिन 250 मिनट और प्रति सप्ताह 1,000 मिनट तक होगी. इस प्लान में  वोडाफोन रेड शील्ड भी शामिल है, जो स्मार्टफोन के नुकसान और चोरी के खिलाफ अनिवार्य रूप से एक बीमा सर्विस है.

 

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo