Vodafone की कैम्पस सर्वाइवल किट में स्टूडेंट्स को मिल रहा है 1GB डाटा और अनलिमिटेड वोइस कॉल्स
Vodafone का कहना है कि इस प्लान के द्वारा स्टूडेंट्स आसानी से एक दुसरे से कनेक्ट कर पाएँगें और यह कॉलेज के पलों को और भी मनोरंजक बनाएगा.
Vodafone ने हाल ही में दिल्ली NCR, UP वेस्ट और उत्तराखंड के स्टूडेंट्स के लिए एक नई स्कीम पेश की थी’, जिसे Vodafone कैम्पस सर्वाइवल किट के नाम से जाना जाता है और अब कंपनी ने घोषणा की है कि यह स्कीम कोलकाता के स्टूडेंट्स के लिए भी उपलब्ध होगी. Vodafone का कहना है कि इस प्लान के द्वारा स्टूडेंट्स आसानी से एक दुसरे से कनेक्ट कर पाएँगें और यह कॉलेज के पलों को और भी मनोरंजक बनाएगा.
कंपनी का कहना है कि Vodafone कैम्पस सर्वाइवल किट ख़ास तौर से युवा जनरेशन को नज़र में रख कर पेश किया गया है. यह युवा लोगों के लिए एक अच्छा ऑफर है जो हर एक काम के लिए स्मार्टफोंस या स्मार्ट डिवाइसेज़ का इस्तेमाल करते हैं, फिर चाहे वो मनोरंजन हो, किसी से कम्यूनिकेट करना हो या कोई डाटा कलेक्ट करना हो.
Vodafone कैम्पस सर्वाइवल किट युवा लोगों के लिए एक अनूठा पैकेज है. हर Vodafone कैम्पस सर्वाइवल किट के साथ सिम कार्ड, स्पेशल फ़ूड वाउचर और Lakme Salon, Pizza Hut, Abof, Printvenue, Cookie Man आदि ब्रांड्स के वाउचर आदि आएँगें.
इस किट का लाभ उठाने के लिए स्टूडेंट्स Rs. 446 का रिचार्ज कर सकते हैं जिसमें, सभी भारतीय नंबर्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 1GB 4G डाटा मिलेगा और इस ऑफर की वैद्यता 84 दिनों की रहेगी.
Vodafone कैम्पस सर्वाइवल किट के लॉन्च के दौरान Vodafone India के Kolkata और West Bengal के बिज़नेस हेड Arvinder Singh Sachdev ने कहा,” कॉलेज की शुरुआत के साथ ही युवाओं के लिए कई अवसर खुलते हैं. सभी अपनी इस आज़ादी को एन्जॉय करना चाहते है, लेकिन कई बार अपनी कम पॉकेट मनी की वजह से स्टूडेंट्स को चुनोतियों का सामना करना पड़ता है. Vodafone कैम्पस सर्वाइवल किट में स्टूडेंट्स को ऐसे ऑफर्स मिल रहे हैं, जिसमें वो आसानी से अपनी रोज़ की ज़रूरतें पूरी कर सकते हैं.
आज Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है भारी डिस्काउंट