वोडाफोन केरल पुलिस के साथ मिलकर RFID टैग पेश करेगा जो सबरीमाला तीर्थयात्रा के दौरान बच्चों को खोने से बचाने के लिए मदद करेगा.
वोडाफोन केरल पुलिस के साथ मिलकर RFID टैग पेश करेगा जो सबरीमाला तीर्थयात्रा के दौरान बच्चों को खोने से बचाने के लिए मदद करेगा. कंपनी ने सबरीमाला तीर्थयात्रा को चिंता मुक्त और सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह पहल की है.इस दौरान लाखों लोगों की भीड़ मंदिर आती है और वोडाफोन लोगों के लिए RFID टैग उपलब्ध कराएगा जो कि बच्चों की गर्दन में लटका दिया जाएगा.
ये टैग्स पाम्बा में 14 साल की उम्र के अन्दर के बच्चों को दिए जाएँगे जहाँ से यात्रा शुरू होती है. बच्चे पाम्बा से संनिधानाम तक सुरक्षित रहेंगें जहाँ सबरीमाला मंदिर स्थित है.
सबरीमाला यात्रा के दौरान उन परिवारों को पाम्बा के केरल स्टेट पुलिस स्टेशन में जाना होगा जिनके साथ 14 साल की उम्र के अन्दर के बच्चे साथ हैं और इस सर्विस के लिए रजिस्टर करना होगा. इसके बाद हर एक बच्चे को एक RFID टैग दिया जाएगा जिसमें बच्चे का नाम, अभिभावक का नाम, कॉन्टैक नंबर और अन्य ज़रूरी जानकारी शामिल होगी.
अगर कोई बच्चा खो जाता है तो पुलिस कर्मचारी उस बच्चे को कंट्रोल रूम ले जा जाकर जानकारी जाँच कर उसके परिवार से कांटेक्ट कर सकते हैं.
इसके अलावा, जब भी बच्चा RFID टैग के साथ रीडिंग पोस्ट पार करेगा, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वो जानकारी भेज दी जाएगी.