वोडाफोन 4G सेवा 3 फरवरी को होगी दिल्ली-NCR में लॉन्च
इससे पहले केरल और कर्नाटक में वोडाफोन की 4G सेवा शुरू की जा चुकी है. कंपनी बार-बार कहती रही है कि वोडाफोन देश की एकमात्र दूरसंचार कंपनी है, जो अपने भारतीय ग्राहकों को 4G नेटवर्क पर ब्रिटेन, जर्मनी, रोमानिया, स्पेन और नीदरलैंड में अंतरराष्ट्रीय रोमिंग सुविधा देती है.
दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया 3 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर सर्किल में अपनी 4G सेवा को लॉन्च करेगी. कंपनी अपनी 4G सेवा को पेश करने के लिए एक इवेंट का आयोजन भी कर रही है, जिसके लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं.
आपको बता दें कि, वोडाफोन इंडिया जो मीडिया इनवाइट भेज रहा है उसमें लिखा है, ''वोडाफोन 4G की अद्भुत दुनिया में सफ़र के लिए तैयार हो जाइए.'' इसके साथ ही बता दें कि, कंपनी मार्च तक मुंबई और बंगलुरू में भी 4G सेवा देना शुरू कर देगी.
जानकारी दे दें कि, कंपनी ने अभी हाल ही में कोलकाता में अपनी 4G सेवा शुरू की है. फ़िलहाल कोलकाता में अभी 4G सेवा BBD बाग, पार्क स्ट्रीट, अलीपुर, बेलीगंज, साल्ट लेक सेक्टर-5, हवाईअड्डा और EM बायपास जैसे प्रमुख कारोबारी और आवासीय क्षेत्रों में ही उपलब्ध है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, चरणबद्ध तरीके से जून 2016 तक पूरे शहर में 4G सेवा उपलब्ध कर दी जाएगी.
गौरतलब हो कि, इससे पहले केरल और कर्नाटक में वोडाफोन की 4G सेवा शुरू की जा चुकी है. कंपनी बार-बार कहती रही है कि वोडाफोन देश की एकमात्र दूरसंचार कंपनी है, जो अपने भारतीय ग्राहकों को 4G नेटवर्क पर ब्रिटेन, जर्मनी, रोमानिया, स्पेन और नीदरलैंड में अंतरराष्ट्रीय रोमिंग सुविधा देती है.
इसे भी देखें: जिओनी मैराथन M5 मिनी स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 4000mAh क्षमता की बैटरी से लैस
इसे भी देखें: आईबेरी ऑक्सस स्टनर स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत Rs. 14,990
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile